Crime
रायपुर : नवविवाहिता ने की आत्महत्या, पति गिरफ्तार

रायपुर : ग्राम अछोली में 28 मार्च को नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसमें पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी पति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 28 मार्च की शाम पुलिस को सूचना मिली की ग्राम अछोली निवासी भुनेश्वरी जंघेल 23 वर्ष ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी पति छवि जंघेल उर्फ राजू पिता लल्लू जंघेल 25 वर्ष शराब के नशे मेंं आए दिन अपनी पत्नी से मारपीट करता था। जिससे तंग आकर भुनेश्वरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस ने आरोपी को धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।