19 गर्भवती सहित मालदीव से 698 भारतीय नागरिकों को लेकर कोच्चि पहुंचा INS जलाश्व

नईदिल्ली, कोरोना वायरस संकट के बीच वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों की घर वापसी तेजी से हो रही है. इसी बीच इंडियन नेवी का आईएनएस जलाश्व मालदीव की राजधानी माले से 698 भारतीयों को लेकर स्वदेश लौट आया है ।
रविवार की सुबह मालदीव से 698 भारतीय नागरिकों को लेकर आईएनएस जलाश्व कोच्चि पहुंचा, जिनमें 19 गर्भवती महिला शामिल हैं। सरकार ने वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से भारत लौटने की इच्छा रखने वालों को वापस ला रही है। इस बीच मालदीव में रहने वाले लगभग 27 हजार भारतीयों में से 4500 ने भारत लौटने की इच्छा जाहिर की है.
मालदीव से आए आईएनएस जलाश्व में 595 पुरुष और 103 महिलाएं हैं। इनमें 19 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं। सरकार विदेशों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण 15 मई से शुरू होगा और इसमें रूस, जर्मनी, फ्रांस, नीदरलैंड्स, थाईलैंड, उज़्बेकिस्तान, कज़ाख़स्तान जैसे देशों से लोगों को निकाला जाएगा। सूत्रों ने बताया कि सरकार को कुल मिलाकर अब तक 67 हजार 833 लोगों से स्वदेश लौटने के अनुरोध प्राप्त हुए हैं।
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।