गरियाबंदछत्तीसगढ़

दुर्ग/नागपुर : नागपुर में एयर इंडिया का विमान पक्षी से टकराया,बाल बाल बचे सांसद ताम्रध्वज साहू

दुर्ग/नागपुर  :  महाराष्ट्र के नागपुर शहर के एयरपोर्ट में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां  रायपुर से नागपुर होते हुए दिल्ली जाने वाली एयरइंडिया की फ्लाइट एआई 469 पक्षी से टकरा गया। जिससे विमान में सवार यात्री बाल-बाल बचे. ये हादसा तब हुआ जब फ्लाइट नागपुर में उतर रही थी. इस दुर्घटना के बाद हवाई जहाज़ को वहीं खड़ा कर दिया गया है और यात्री वैकल्पिक व्यवस्था के लिए लांज में बैठे इंतज़ार कर रहे हैं. इस विमान में दुर्ग के सांसद ताम्रध्वज साहू भी थे।
सांसद ताम्रध्वज साहू के साथ कालाहांडी के सांसद अर्का केसरी देव भी सवार थे।

151928728423सांसद तामध्वज साहू के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सांसद श्री साहू को दिल्ली आवश्यक बैठक के लिए जाना था. लेकिन पक्षी टकराने के बाद अभी हवाई जहाज़ को ग्राउंड कर दिया गया है। जिसके बाद सभी यात्रियों को दूसरे वैकल्पिक विमान के जरिए एयर इंडिया की ओर से  दिल्ली भेजने के लिए क्या व्यवस्था की जा रही है।
लांज में विमान पर परोसा जाने वाला नाश्ता यात्रियों को दिया गया है. जिससे यात्री नाराज़ हैं. विमान में ज्यादातर यात्री कनेक्टिंग यात्रा कर रहे थे जो कि जम्मू, जयपुर, हिमाचल जा रहे हैं। इधर एयर इंडिया प्रबंधन कुछ भी ठोस प्रबंध अभी तक नहीं कर पाया है. इस विमान में एससी एसटी अध्यक्ष नंदकुमार साय के निज सचिव संजय कनौजिया भी थे।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button