देशबड़ी खबरें

मोतिहारी : बापू की कर्मभूमि पर पीएम मोदी ने कई योजनाओं की दी सौगात

मोतिहारी : बिहार के चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के समापन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मोतिहारी पहुंचे। सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम के तहत उन्होंने अलग-अलग राज्यों के सत्याग्रहियों को 51 हजार रुपये के चेक और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पीएम ने यहां कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में देशभर से करीब 10 हजार लोग जुटे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री मोतिहारी से नगर विकास की पांच योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें चार योजनाएं राजधानी पटना की हैं, जबकि एक योजना मोतिहारी की है। ये 1111.56 करोड़ की लागत की परियोजनाएं हैं।

पीएम मोदी ने मंच से स्वच्छता ई-बुक का लोकार्पण भी किया। इसके अलावा मोती झील प्रॉजेक्ट, बेतिया जल परियोजना और नमामि गंगे समेत कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डेप्युटी सीएम सुशील मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। पीएम मोदी ने मोतिहारी में बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद गांधी बाल उद्यान का मुआयना भी किया था।

रेल परियोजनाओं का शिलान्यास
इसके अलावा पीएम मोदी ने कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसमें दिल्ली-चंपारण तक हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के साथ मधेपुरी में रेल इंजन फैक्ट्री का भी लोकार्पण भी शामिल रहा। वहीं मुजफ्फरपुर सुगौली रेल लाइन और वाल्मीकि रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए शिलान्यास किया।

पेट्रोलियम प्रॉजेक्ट का शिलान्यास
पीएम मोदी ने पेट्रोलियम मंत्रालय के प्रॉजेक्ट का भी शिलान्यास किया। मोतीहारी-अमलेखगंज पाइप लाइन के साथ मोतीहारी में ही एलपीजी टर्मिनल का शिलान्यास किया। इसके अलावा सगौली में नए एचपीसीएल के एलपीजी प्लांट का शिलान्यास किया।

सडक़ परिवहन को मिली ताकत
पीएम मोदी ने इस मौके पर सडक़ परिवहन और उच्चमार्ग परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। इसमें एनएच 107 पर महेशखुंट-सहरसा-पूर्णिया सडक़ मार्ग का शिलान्यास, एनएच 527 सी पर मझौली-चारौट पर लेन सडक़ का शिलान्यास और एनएच 2 पर चौरदाहा सडक़ का उद्घाटन शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button