धमतरी : कलेक्टर डॉ.सी.आर.प्रसन्ना ने जिले में ’ग्राम स्वराज योजना’ के सुचारू संचालन और विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गौरव सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। नोडल अधिकारी के कार्यालय का फोन नंबर 07722-232501 है।
धमतरी : धमतरी विकासखण्ड में 13 अप्रैल को सात गांवों में लगेगा पंजीयन शिविर
धमतरी : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत् जिले में स्मार्ट कार्ड के छूटे हुए परिवारों का शिविर लगाकर पंजीयन किया जा रहा है। शुक्रवार 13 अप्रैल को धमतरी विकासखण्ड के सात गांवों में शिविर लगाकर स्मार्ट कार्ड से छूटे हुए परिवारों का पंजीयन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.तुर्रे से मिली जानकारी के मुताबिक इस दिन ग्राम अर्जुनी, खपरी, भानपुरी, देमार, तरसींवा और रांवा में लगने वाले शिविर में उसी गांव के स्मार्ट कार्ड से छूटे हुए परिवारों का पंजीयन किया जाएगा। इसी तरह ग्राम तेलीनसत्ती में आयोजित पंजीयन शिविर में ग्राम ग्राम उसलापुर और तेलीनसत्ती के स्मार्ट कार्ड से छूटे हुए परिवारों का पंजीयन किया जाएगा।
Back to top button