प्रधानमंत्री मोदी लाइव: 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का किया ऐलान

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन किया जिसकी की बड़ी बातें कुछ इस तरह है –
हमने न कभी ऐसा संकट देखा, न कभी ऐसा संकट देखा, पहली बार मानव जाति पर ऐसा संकट आया है
भारत के लिए इतनी बड़ी आपदा एक संदेश लेकर आई है.
हमें आत्मनिर्भर बनना है, इस लड़ाई को जीतने का एक ही तरीका है
कोरोना संकट शुरू हुआ तब एक भी पीपीई किट नहीं बनती थी, आज भारत में 2 लाख पीपीईकिट बनाए गए.
ये हमने इसलिये किया क्यों हमने आपता को अवसर में बदल लिया है.
आज दुनिया में आत्मनिरभर्ता की परिभाषा बदल रही है.
आज विश्व के सामने भारत का मूलभूत एजेंडा, आशा की किरण दिखाता है
भारत जब आत्मनिर्भरता की बात करता है तो आत्म केंद्रीय व्यवस्था की बात नहीं करता
भारत की आत्मनिर्भरता में दुनियाभर में सहयोग और शांति की चिंता है.
आज हमारे पास सामर्थ है, साहस है, हमारे पास सबसे टेलेंट है, हम अच्छे प्रॉडक्ट बनाएंगे अपनी टेक्नॉलोजी और मजबूत करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कच्छ में मैने मलबे के ढेर देखे हैं, कोई सोच नहीं सकता था, कि कच्छ दोबारा खड़ा हो पाएगा, हम ठान लें तो कोई लक्ष्य असंभव नहीं, कोई राह मुश्किल नहीं, आज तो चाह भी है राह भी.
हमे भारत को आत्मनिर्भर बनाना है. आत्मनिर्भर भारत की भव्य इमारत पांच पिलर पर खड़ी है,
जिसका पहला पिलर है एकॉनोमी
दूसरा पिलर है इंफ्रस्ट्रेक्टर
तीसरा हमारा सिस्टम जो 21वीं सदी के सपनों को साकार करने वाली व्यवस्थाओं पर आधारित हो
चौथा पिलर – डेमोग्राफी
पांचवा पिलर – डिमांड, हमारी अर्थव्यस्था में डिमांड और सप्लाई की चैन है, जो क्षमता है उसका उपयोग किया जाना है.
हमारी सप्लाई चैन, हमारी आपूर्ति की उस व्यस्था को हम मजबूत करेंगे, जिसमें मेरे देश की मिट्टी की महक हो,.
याद रखिये कोरोना संकट का सामना करते हुए, मैं आज विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करता हूं.
ये आत्मनिर्भर भारत अभियान की अहम कड़ी के तौर पर काम करेंगा.
20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान करता हूं, ये आर्थिक पैकेज मजदूर, मध्यमवर्ग के लिए है.
आने वाले वक्त में वित्तमंत्री द्वारा विस्तार से इसकी जानकारी दी जाएगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम भारत को आत्म निर्भर बना सकते हैं, हम भारत को आत्मनिर्भर बनाकर रहेंगे.
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
CG corona Update और MP Corona Update देश में Covid19 का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।