सोशल मीडिया बना भड़ास निकालने का अड्डा, सोनू निगम के आरोपों पर भूषण की पत्नी ने कहा ‘कुछ लोग एहसान फरामोश होते हैं’

मुंबई, सुशांत राजपूत के मौत के बाद सोशल मीडिया लगातार भड़ास निकालने का अड्डा बन गया है, जहां फिल्मस्टार से लेकर म्यूजिक इंड्रस्टीज के लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. इसी बीच सोनू निगम ने हाल ही में भूषण कुमार के किसी वीडियो को लीक करने की बात भी कही थी. अब इसी पर भूषण कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस दिव्या कुमार खोसला का रिएक्शन आया है.
दिव्या ने एक के बाद एक दो स्टोरी शेयर की हैं जिनमें वो कहती दिख रही हैं कि टी सीरीज ने सोनू निगम को इन ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.
उन्होंने लिखा, ”आज कल सब बस इसी पर निर्भर करता है कि कौन कितना अच्छा कैंपेन चला सकता है. मैं देख रही हूं कि लोग झूठ भी बेच लेते अपने कैंपेन्स के जरिए. सोनू निगम भी ऐसे ही शख्स हैं जो दर्शकों के दिमाग से खेलना जानते हैं. ईश्वर हमारी दुनिया को बचाओ.”
उन्होंने अपनी अगली पोस्ट में लिखा, ”सोनू निगम जी टी-सीरीज ने आपको इंडस्ट्री में ब्रेक दिया. आपको इतना आगे बढ़ाया. अगर आपको इतनी खुंदस थी तो आपने भूषण को पहले क्यों नहीं बोला. आज पब्लिसिटी के लिए क्यों कर रहे हो. आपके पिता जी के खुद मैंने कितने वीडियो डायरेक्ट किए जिसके लिए वो हमेशा इतने शुक्रगुजार रहते थे. लेकिन कुछ लोग एहसान फरामोश होते हैं. अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का.”
सोनू निगम ने जारी किया था ये वीडियो
सोनू ने सोमवार सुबह इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा. “लातों के माफिया बातों से नहीं मानते.”
वीडियो में वह कहते हैं, “भूषण कुमार, अब तो तेरा नाम लेना ही पड़ेगा मुझे. और अब तू तू के लायक है. तूने गलत आदमी से पंगा ले लिया.”
सोनू आगे कहते हैं, “तू भूल गया वो टाइम जब तू मेरे घर पे आके भाई भाई मेरी एल्बम कर दो. भाई ‘दीवाना’ कर दो. भाई, स्मिता ठाकरे से मिलवा दो, बाल ठाकरे से मिलवा दो. अबू सलेम से बचा लो. अबू सलेम गालियां दे रहा है.. याद है ना? याद है कि नहीं ये सब चीजें? मैं तुझे कह रहा हूं मेरे मुंह मत लगना अब तू बस.”
https://www.instagram.com/tv/CBuhzliheli/?utm_source=ig_web_copy_link
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।