छत्तीसगढ़
पीएल पुनिया और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं पर टिप्पणी के मामले में पीसीसी ने लिया एक्शन,अरुण भद्रा को कारण बताओ नोटिस जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व महामंत्री छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी अरुण भद्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष ने इस संबंध में पत्र भेज दिया है। बता दें कि एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं पर सोशल मीडिया में अनर्गल टिप्पणी करने पर यह नोटिस जारी की गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी को पत्र प्राप्ति के 3 दिनों के भीतर लिखित जवाब प्रस्तुत करने कहा है। अन्यथा एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
