चेन्नई,12 अपै्रल (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को तमिलनाडु के महाबलीपुरम में लगी रक्षा प्रदर्शनी का उद्धाटन किया। देश में रक्षा उपकरणों के इस सबसे बड़े मेले (डिफेंस एक्सपो) में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी ने देश की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि हम शांति के प्रति प्रतिबद्ध हैं लेकिन यह उतना ही महत्वपूर्ण है जितना हमारे देश और हमारे लोगों की सुरक्षा। इसके लिए हम अपने सशस्त्र बलों को मजबूत बनाने के लिए सभी उपाय करने को तैयार हैं।
इस दौरान पीएम मोदी ने लड़ाकू विमानों की खरीद के मामले को लेकर पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना भी साधा। रक्षा प्रदर्शनी में मोदी ने कहा, देश में लड़ाकू विमानों की खरीद की लंबी प्रक्रिया के बारे में आप सभी को पता है। 10 साल तक महज बातचीत हुई और नतीजा कुछ नहीं निकला। हमने मामले में कड़े कदम उठाए और 110 लड़ाकू विमान खरीद की प्रक्रिया को नए सिरे से शुरू किया।
देश को भुगतना पड़ा खामियाजा पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए पीएम ने कहा, एक समय था जब देश में अन्य सरकारी मसलों की तरह रक्षा से जुड़े जरूरी मामलों में भी लापरवाही और अक्षमता बरती गई। अक्षम नीतियों के तहत या फिर कुछ लोगों के निजी हित के चलते ढिलाई बरती गई लेकिन इसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ा। बुलेट प्रूफ जैकेट का मामला भी लटकाया
मोदी ने कहा कि अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आगे से हम ऐसा नहीं होने देंगे। पिछली सरकारों की दिक्कतें दूर कर दी गई हैं। अब हम ऐसा नहीं होने देंगे। इस दौरान पीएम ने भारतीय सेना को बुलेट प्रूफ जैकेट देने के मामले को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में सेना को बुलेट प्रूफ जैकेट देने का मामला भी वर्षों तक लटका रहा। हमने इस मामले को भी मुकाम तक पहुंचाया।
तमिलनाडु में भी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार रक्षा सेक्टर को मजबूत बनाने के लिए हरसंभव कदम उठाने को तैयार है। इसके तहत उन्होंने तमिलाडु में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की घोषणा की। पीएम ने कहा कि सरकार ने देश में दो जगहों पर डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने का फैसला किया है। इसमें एक कॉरिडोर तमिलनाडु में और एक यूपी में बनेगा।
पीएम के सामने विरोध
बता दें कि इससे पहले रक्षा का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी को यहां विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल, तमिलनाडु में इन दिनों कावेरी जल विवाद को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। इसी सिलसिले में गुरुवार को एयरपोर्ट के नजदीक अलंदुर इलाके में प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया।
Back to top button