जशपुरनगर: ’विद्यार्थी कड़ी मेहनत के बल पर सफलता प्राप्त कर सकते हैं । इस उम्र में कड़ी मेहनत कर जितना बेहतर करने का प्रयास करोगे सफलता उतनी ही ज्यादा मिलेगी और यह सफलता जिन्दगी भर काम आयेगा ’’, कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने मंगलवार को शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के सभाकक्ष में यषस्वी जषपुर द्वारा आयोजित उन्मुखीकरण कार्यषाला में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा । उन्होंने कहा कि 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षा नजदीक आ गई है और हमें कड़ी मेहनत के बल पर सफलता प्राप्त करनी है । क्योंकि सफलता से सुन्दर कुछ भी नहीं है । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में ये भावना विकसित होनी चाहिए कि मैं कर सकती हूॅं ,कर सकता हूॅ। समय प्रबंधन का ध्यान रखते हुए अध्ययन कार्य किया जावे तो सफलता अवष्य मिलेगी । सफलता प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर हम आगे बढ़ सकते हैं और जीवन में सफल हो सकते हैं । जो लोग जीवन में संघर्ष करते हैं वे निष्चित ही आगे बढ़ते हैं क्योंकि सफलता का रास्ता कठिन होता है और आगे बढऩे के लिए संघर्ष करना ही पड़ता है । यदि विद्यार्थियों द्वारा समय बर्बाद किया जाता है तो वे अपने आप को जीवन भर माफ नहीं कर पाते हैं, व्यतीत हुआ समय कभी वापस नहीं आता है। विद्यार्थियों को फल के बारे नहीं सोंचना चाहिए । यदि वे कड़ी मेहनत करेंगे तो अपने आप फल मिलेगा । डॉ. शुक्ला ने कहा कि जीवन में वही आगे बढ़ता है, जो सोचता है कि मैं ये कर सकता हूॅं । जीवन में सफलता से बढक़र कुछ नहीं होता, एक बार सफल होने पर सभी तरफ मान-सम्मान प्राप्त होता है । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सदैव अपने माता-पिता एवं गुरूजनों का सम्मान करना चाहिए क्यों कि वे सदैव चाहते हैं कि उनके पुत्र, पुत्री, षिष्य हमेषा सफल होकर आगे बढ़े। विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि जितना स्वस्थ्य तन, मन होगा विद्यार्थी उतनी ही ज्यादा क्षमता, लगनता से अध्ययन कार्य कर सकेगा । उन्मुखीकरण कार्यषाला में जषपुर, मनोरा विकासखण्ड के विद्यार्थी, जिला षिक्षा अधिकारी एन. कुजूर, यषस्वी जषपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता, सदस्य संजीव शर्मा, वि.खं. षिक्षा अधिकारी डी.के. यादव, ए.के. गुरू, स.वि.खं.षि.अधिकारी कल्पना टोप्पो, रविकुमार गौतम सहित प्राचार्य एवं षिक्षक उपस्थित थे ।
Please comment