छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंमध्यप्रदेशविदेश

17 may headlines: चीन में 82 हजार नहीं, 6 लाख से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव थे, दूसरी सुर्खियां भी पढ़िये

देश विदेश की वो खबरें जो सुर्खियां बन जाती हैं और उन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, आज यानी 16 मई की सुर्खियां ( 17 may headlines).

1. कोरोना मरीजों की संख्या 90 हजार के पार, 24 घंटे में बढ़े रिकॉर्ड 4792 नए मरीज

नई दिल्ली, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या रविवार की सुबह तक 90648 तक पहुंच गई. उत्तर में जम्मू-कश्मीर से लेकर दक्षिण में केरल और ओडिशा, बिहार सहित तमाम राज्यों में कोविड-19 के नए मामले आए हैं. पिछले 24 घंटे में पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए देश में 4,792 नए मरीज मिले हैं. हालांकि इन 24 घंटों में रिकॉर्ड 3979 मरीज भी ठीक हुए हैं.

2. अब सबकी निगाहें लॉकडाउन-4 पर, कल से ऑटो रिक्शा, शॉपिंग मॉल, घरेलू उड़ानें हो सकतीं शुरू

नई दिल्ली, देशभर में 17 मई तक जारी लॉकडाउन के बीच अब सबकी निगाहें कल यानि सोमवार से शुरू होने वाले लॉकडाउन-4 पर टिकीं हैं. इस बार पिछले तीन चरणों से कहीं ज्यादा, आम लोगों को छूट मिलने की उम्मीद है. चौथे चरण में ऑटो रिक्शा, शॉपिंग मॉल्स और घरेलू उड़ानें कुछ शर्तों के साथ शुरू हो सकती हैं.

3. तय घंटों में खुल सकते हैं, मंदिर, चरणामृत और प्रसाद पर रहेगी रोक

नईदिल्ली, लॉकडाउन फेज-4 सोमवार, 18 मई से शुरू होगा। हालांकि, फिलहाल मंदिरों को बंद ही रखा जाएगा. लेकिन राज्य सरकारें और देशभर के मंदिर प्रशासन इस बात पर विचार कर रहे हैं कि लॉकडाउन पूरी तरह से खुलने के बाद की व्यवस्थाएं कैसी होनी चाहिए । उम्मीद है कि टाइम स्लॉट में मंदिर खोले जाएंगे, लेकिन इस दौरान प्रसादी वितरण और चरणामृत बांटे जाने पर रोक लग सकती है.

विदेशी की सुर्खियां  (17 may headlines)

4. कोरोना पर खुलासा: चीन का डेटा लीक, देश में 84 हजार नहीं, 6.4 लाख मरीज थे

नईदिल्ली, चीन कोरोनावायरस के मामलों की असल संख्या छिपा रहा है, यह सवाल पिछले दो-तीन महीनों में कई बार उठा है, पर इसे लेकर कोई पुख्ता सुबूत नहीं मिले थे। अब एक ताजा खुलासे में कहा गया है कि चीन में 84 हजार नहीं बल्कि 6.4 लाख लोग कोरोना से संक्रमित थे। यह जानकारी मिलिट्री के नेतृत्व में चलने वाली नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिफेंस टेक्नोलॉजी से लीक हुई है ।

5. चीन ने किया कबूल, कोरोना वायरस के शुरुआती सैंपल किए थे नष्ट

नईदिल्ली, चीन में पहला कोरोना का केस 17 नवंबर, 2019 को सामने आया था । चीन पर शुरू से कोरोना से जुड़ी जानकारियों को छुपाने और गुमराह करने का आरोप लग रहा है । चीन ने मान लिया है कि उसने देश में फैले कोरोना वायरस के शुरुआती सैंपल्स को नष्ट कर दिया गया था। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के एक सुपरवाइजर लिओ डेंगफेंग ने कहा कि चीनी सरकार ने कोरोनो वायरस सैंपल को अनधिकृत प्रयोगशालाओं में नष्ट करने के लिए 3 जनवरी को एक आदेश जारी किया था।

छत्तीसगढ़ की सुर्खियां  (17 may headlines)

6. बालोद में फिर मिला एक कोरोना पॉजिटिव, 2 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए

रायपुर, छत्तीसगढ़ के बालोद में एक बार फिर एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिला है. हालांकि राहत की बात यह रही कि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 2 मरीज ठीक भी हुए हैं. इनमें से एक दुर्ग और दूसरा सरगुजा का है. इन दोनों को एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब छत्तीसगढ़ में कुल 67 कोरोना पॉजिटिव केस हैं, जिनमें से 9 एक्टिव केस हैं.

7. छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष का मोदी सरकार पर हमला

रायपुर, प्रवासी श्रमिकों के पैदल अपने गृह राज्य की ओर जाने को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है, मोहन मरकाम ने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट पर लिखा है.
“बजवा कर तालियां उत्सव मनाते रहे,  करोड़ों मजदूर पैदल ही घर जाते रहे । होती रही मौतें, तरसती रही जनता, 
वह बस टीवी पर जुमले सुनाते रहे”

8. .सीएम भूपेश बघेल ने फिर दिया दान की राशि हिसाब

रायपुर, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री सहायता कोष में आई अब तक की दान राशि का हिसाब रखा है उन्होंने बताया है कि बीते 24 मार्च से लेकर 16 मई तक विभिन्न दानदाताओं द्वारा कुल 63करोड़ 40लाख 37हजार 813 की राशि उन्हें प्राप्त हुई है. जिसमें से राज्य के सभी जिलों को 11 करोड़ 45 लाख 30 हजार रूपए की राशि जारी की गई है।.

9. रेरा में सिंगल विन्डो प्रणाली, सभी अनुमतियां अब ढाई साल की जगह 6 महीने में मिलेंगी

रायपुर. स्टेट प्रोजेक्ट्स के लिए समस्त अनुमतियां एकल खिड़की प्रणाली से प्रदाय की जा रही है, जिससे अनुमतियां प्राप्त करने हेतु लगने वाला समय ढाई वर्ष से घट कर 6 माह हो गया है। इस कार्य हेतु साॅफ्टवेयर विकसित करने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इसका जल्द ही औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा।

10. आदिवासियों की जरूरत के अनुसार अब राज्य में होगा जंगलों का विकास- भूपेश बघेल

रायपुर. राज्य में अब आदिवासियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर जंगलों का विकास किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जंगलों में ऐसे पेड़ लगाए जाएंगे, जो पर्यावरण के अनुकूल होंगे साथ ही आदिवासियों के पोषण और जीविकोपार्जन में सहायक होंगे । सीएम ने कहा कि पौधरोपण में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

17 may headlines

आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये

CG corona Update  और MP Corona Update  देश में Covid19 का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें

National न्यूज  Chhattisgarh  और Madhyapradesh  से जुड़ी  Hindi News  से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर  subscribe करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button