कोरोनावायरस: चीन की चालबाजी के खिलाफ भारत सहित उतरे 62 देश, WHO भी कठघरे में
नईदिल्ली, कोरोनावायरस को लेकर पूरी दुनिया में त्राहि-त्राहि मची हुई है. हर तरफ कोरोनावायरस कहर बरपा रहा है. दुनिया का शायद ही कोई देश हो, जहां पर कोरोना वायरस की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़ा हो.
इस बीच भारत ने 73वें वर्ल्ड हेल्थ असेंबली की बैठक के लिए प्रस्तुत किए गए 62 देशों के प्रस्ताव का समर्थन कर दिया है. इस मसौदे पर आज यानी सोमवार को होने वाली दो दिवसीय बैठक के दौरान कुछ सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश की जाएगी.
आपको बता दें कि इस मसौदे में कोरोनावायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में कैसे फैला और यह जानवरों से इंसानों तक कैसे पहुंचा इसकी जांच की मांग की गई है.
इस मसौदे में कोरोनावायरस संकट में निष्पक्ष और स्वतंत्र और व्यापक जांच के लिए कहा जा रहा है. इसके साथ-साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी कि डब्ल्यूएचओ के कार्यों की जांच की भी मांग की गई है. मूल रूप से यूरोपीय संघ ने मसौदा तैयार किया है और इसको 62 देशों का समर्थन हासिल है.
हालांकि संयुक्त राष्ट्र ने इसको समर्थन नहीं दिया है. जबकि पहले अमेरिका जैसे देशों ने ही कोरोनावायरस प्रकोप की स्वतंत्र जांच की मांग की थी. यूरोपीय संघ के मसौदे में किसी भी देश के खिलाफ पूछताछ का उल्लेख नहीं है. पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया पहला देश था जिसने कोरोनावायरस की शुरुआत कैसे हुई, इसकी स्वतंत्रता की जांच करने के लिए कहा था. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने मांक की थी कि कोरोनावायरस को फैलने से रोकने को लेकर डब्ल्यूएचओ ने क्या किया उसकी भी समीक्षा की जानी है.
कोरोना वायरस पिछले साल यानी कि दिसंबर में चीन में फैला था और दुनिया की आज 48 लाख की आबादी इस संक्रमण से पीड़ित हो चुकी है. जबकि इस बीमारी से मौत का आंकड़ा भी 315000 के पहुंच गया है. जिसके चलते पूरी दुनिया लड़खड़ा गई है.
इससे पहले विश्व स्वास्थ संगठन यानी कि डब्ल्यूएचओ के आपात परिस्थिति संबंधित डॉक्टर कह चुके हैं कि अनुमान लगाना असंभव है कि इस वैश्विक महामारी पर कब तक नियंत्रित हो पाएगी. इस विषाणु के खिलाफ प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत होने में सालों लग सकते हैं.
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
CG corona Update और MP Corona Update देश में Covid19 का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।