
रायगढ़ : ग्राम स्वराज अभियान के तहत स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर आज विधायक रोशन लाल अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में पॉलीटेक्निक ऑडिटोरियम रायगढ़ में कोटवारों के एक दिवसीय स्वच्छता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
अपने उद्बोधन में विधायक अग्रवाल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शपथ लेने के बाद सबसे पहले स्वच्छता का संदेश दिया था।
उन्होंने कहा कि साफ-सफाई होने से आधी बीमारी खत्म हो जाती है। हम सभी का दायित्व है कि शौचालय का उपयोग करें और गंदगी से दूर रहे। घर-घर में शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में कोटवारों का महत्वपूर्ण स्थान है। उनके मुनादी करने पर ही सारे लोग एकत्रित होते हैं। उन्होंने कहा कि कोटवारों के सहयोग से ही सारे कार्य पूर्ण होते है। उन्होंने कहा कि गांव के सभी व्यक्ति कोटवारों को जानते है। कोटवारों का दायित्व है कि खुले में शौच जाने वाले ग्रामवासियों को समझायें और उनसे चर्चा करें। उन्होंने स्वच्छताग्रही सुमोनिका ईजारदार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय के उपयोग में 80 प्रतिशत सफलता मिली है।
स्वच्छता सम्मेलन का आयोजन किया गया
5 मई तक इसके बढ़ाकर शत-प्रतिशत करना होगा। विधायक अग्रवाल ने कहा कि 5 मई तक शौचालय का उपयोग करने में शत-प्रतिशत सफलता हासिल करने वाले कोटवारों को 500 रुपए राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। इसमें सभी कोटवार बढ़-चढक़र हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाए जा रहे है वहीं महिलाओं को धुएं से मुक्ति के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया जा रहा है।
बीपीएल परिवारों को चावल दिया जा रहा है वहीं गरीब परिवार के बच्चों के लिए प्ले स्कूल की सुविधाएं दी जा रही है।
प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने कहा कि रायगढ़ एवं पुसौर के कोटवारों का यह सम्मेलन बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि स्वयं की स्वच्छता ही स्वच्छता है। हम अपनी सफाई एवं आसपास की सफाई करें। हर व्यक्ति अपने कर्तवय का पालन करता है तो स्वच्छता आती है।
राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी
उन्होंने कहा कि शौचालय का नाम इज्जतघर रखा गया हैं। उन्होंने कोटवारों से कहा कि शौचालय का उपयोग करने के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित करना होगा। इसके साथ ही शौचालय का उपयोग नहीं करने वाले लोगों को जुर्माना लगाया जाना चाहिए। देश भर में ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्रभात फेरी, रैली स्वच्छता मतदान का आयोजन किया जा रहा है। ताकि शौचालय का उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। इसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है। स्वच्छता के अलख को गांव-गांव पहुंचाये। वर्तमान में जिले मेें शौचालय का उपयोग 80 प्रतिशत है जिसे बढ़ाकर शत-प्रतिशत करना है।
ग्राम स्वराज अभियान के तहत
एसडीएम प्रकाश सर्वे ने कहा कि कोटवार गांव में अधिकारी कहलाते है। आपका दायित्व है गांव को स्वच्छ रखना। भू-राजस्व संहिता में कोटवारों की नियुक्ति का प्रावधान है। सभी कोटवार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे एवं अपने गांव का नाम रोशन करें। राज्य स्वच्छता कार्यालय की राज्य सलाहकार श्रीमती मधुरिमा मसीह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। देश के लिए अनेक लोगों ने कुर्बानियां दी है। हम सभी का दायित्व है कि स्वच्छता के छोटे-छोटे कार्यों के जरिए देश की सेवा कर सकते है। स्वच्छताग्रही सुमोनिका ईजारदार ने कहा कि खुले में शौच जाने की वजह से लगभग 3 लाख बच्चों की मृत्यु हो जाती है। इसे रोकना बेहद जरूरी है।
अपने गांव का नाम रोशन करें
उन्होंने बताया कि यह गर्व है कि बात है कि यहां के स्वच्छताग्रही बिहार एवं अन्य राज्यों में जाकर स्वच्छता की अलख जगा रहे हैं। जिले में ओडीएफ के स्थायित्व के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक अग्रवाल ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं स्वच्छ शक्ति किताब का विमोचन किया। इस मौके पर स्वच्छताग्रही मोनिका ईजारदार सहित अन्य स्वच्छताग्राहियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनपद सदस्य संतोष चौहान एवं बीडीसी विद्यानंद नायक सहित कोटवार एवं प्रेरक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन स्वच्छ भारत मिशन के नीमिष साव ने किया।