IIT DELHI: सबसे सस्ती PPE किट बनाकर दुनिया को चौंकाया

नईदिल्ली, कोरोनावायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में हर कोई अपनी अपनी तरफ से योगदान कर रहा है। आईआईटी दिल्ली (IIT DELHI) नए नए आविष्कारों के साथ सामने आ रही है. इसी कड़ी में अब आईआईटी दिल्ली (IIT DELHI) ने सबसे कम उपलब्ध होने वाली और महंगी मिलने वाली पीपीई किट बना ली है. जिसमें आसानी से इंसान सांस ले सकता है ।
किसके लिए जरूरी है पीपी किट
पूरी दुनिया में अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण से सवा तीन लाख लोगों मौत हो चुकी है. जबकि इस संक्रमण से मरीजों का इलाज करने वाले योद्धा भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. और उन पर भी मौत का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में आईआईटी दिल्ली (IIT DELHI) के टेक्सटाइल हर फाइबर इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में एक बेहद सस्ती पीपी किट बनाई है. जो कि निश्चित तौर पर देश हित में होगी.
किस तरह खास है यह पीपीई किट ?
पर्सनल प्रोटक्शन इक्विपमेंट यानी कि पीपीई किट जो कि पूरी तरीके से आपके शरीर को कवर करता है. जिसमें बॉडी सूट और जूते भी आ जाते हैं. उसे डॉक्टर. पैरामेडिकल स्टाफ. नर्सेज के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है. इस किट को स्वास्थ्य मंत्रालय के क्राइटेरिया के मुताबिक ही तैयार किया है. जो कि पीपीई का अग्रिम वर्जन है. सांस लेने की क्षमता और मुलायम होने के साथ-साथ पूरी तरीके से कवर करना, दो सबसे जरूरी चैलेंज थे. जिस पर आईआईटी दिल्ली ((IIT DELHI) ने बखूबी काम किया है
इसका वजन मात्र 300 ग्राम
इस किट को हल्का बनाने के लिए पॉलीस्टर woven फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है. इसका वजन मात्र 300 ग्राम ही रह गया है. जबकि कमर्शियल किड्स का वजन 400 से 500 ग्राम होता है. यह किट बैक्टीरिया रोधी भी है. जो कि दूसरी किट में नहीं है. वही स्पेशल ग्रेड पीयू कोटिंग की मदद से इस किट को बेहद मुलायम और सांस लेने के लिए आरामदायक बनाया गया है.
बेहद कम है कीमत
यह किट बाहरी डिस्प्ले पानी और तेल से बचाव करती है. इस किट को तीन बार इस्तेमाल किया जा सकता है. सबसे जरूरी और खास बात इसकी कीमत है. जो कि बेहद कम है. वैसे तो इसकी कीमत 9000 रुपए तक है. लेकिन यह तीन बार इस्तेमाल हो सकती है. इस लिहाज से इसकी कीमत सिर्फ 300 है. वहीं ये चार साइज में आपको आसानी से की जा सकती है।
CG corona Update और MP Corona Update देश में Covid19 का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।