कोरबा : शासकीय विश्लेषक, औषधि परीक्षण प्रयोगशाला, खाद्य एवं औषधि प्रशासन कालीबाड़ी, रायपुर द्वारा विभिन्न औषधियों को अवमानक स्तर का घोषित करते हुए इनकी बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।
सहायक औषधि नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला कोरबा द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि उपरोक्त अवमानक स्तर की औषधियों को क्रय न करें। प्रतिबंधित औषधि इस प्रकार है – इंजेक्शन डिकलोफेनक सोडियम, बैच क्रमांक- बीआइओ-17326, टेबलेट एस्प्रिन 75 मिलीग्राम, बैच क्रमांक-टी-1767001, इंजेक्शन डिकलोफेनक सोडियम, बैच क्रमांक बीआइओ-17340, टेबलेट सेटरीजिन हाइड्रोक्लोराइड, 10 मिलीग्राम, बैच क्रमांक-आईजीटीबी-16-4345, टेबलेट टायल 500, बैच क्रमांक-एनएचटी-539 औषधि शामिल है।
Please comment