
रायपुर : दिल्ली मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने ने छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में अगले 24 घंटे का अलर्ट जारी किया है। इन 24 घंटों में आंधी-तूफान के साथ-साथ बारिश और कहीं-कहीं ओले पडऩे की संभावना जतायी है।
दिल्ली मौसम विभाग के अनुसार एक-दो दिन में पश्चिम बंगाल और सिक्किम में चक्रवाती हवाओं के साथ ओले पडऩे का पूर्वानुमान है, वहीं झारखंड के भी कई इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है।
कहीं-कहीं ओले पडऩे की संभावना जतायी है
केरल, दक्षिण छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, मेघालय, असम और ओडिशा में भी इन दो दिनों में आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है। दक्षिण असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा में तेज बारिश का अनुमान है। वहीं ओडिशा और पश्चिम बंगाल में समुद्र तटों पर 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की बात कही गई है। ऐसे में मछुआरों को समुंद्र में ना जाने के लिए कहा गया है। खासतौर से सुबह के वक्त मछुआरों को समुंद्र से दूर रहने को कहा गया है।इधर छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने भी आगामी 24 घंटे के दौरान प्रदेश के दक्षिण भाग में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज हवाएं एवं बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
रायपुर :आईटीपीएसएल कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का चौथा सदस्य गिरफ्तार
रायपुर :आईटीपीएसएल कंपनी के नाम पर करोड़ों रूपए की ठगी करने वाले गिरोह के एक अन्य सदस्य सुब्रतो मंडल को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है।मामले की खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि विवेचना के दौरान कंपनी के ऑल इंडिया स्टेट कार्डिनेटर योगेन्द्र बारीक एवं कंपनी के संचालक जगन्नाथ दास को कोलकाता से एवं अशोक जैना को उड़ीसा से गिरफ्तार किया गया था। कंपनी के कार्यो एवं अन्य लोगों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए संचालक जगन्नाथ दास को 7 दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया था।
अशोक जैना को उड़ीसा से गिरफ्तार किया गया था
आरोपी ने पूछताछ के दौरान बहुत से चौंकाने वाले खुलासे किये। इसकी जांच के लिए आरोपी के साथ पुलिस के टीम कोलकाता रवाना की गई थी एवं आरोपी से प्राप्त जानकारी के आधार पर कंपनी के गिरोह के एक अन्य सदस्य सुब्रतो मण्डल उर्फ बाबुन पिता धनापति मंडल 43 वर्ष को कोलकाता से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है। आरोपी सुब्रतो मण्डल, जगन्नाथ दास के लिये कार्य करता था। जगन्नाथ दास उसे ट्रेनिंग सेंटर के संचालकों को बड़ी कंपनी के अधिकारी के रूप में मिलवाता था जिस पर सुब्रतो मण्डल ट्रेनिंग सेंटर्स को यह कह कर विश्वास दिलाता था कि वह जगन्नाथ दास को करोड़ो रूपये का सी.एस.आर. फंड दिलाने वाला है। जिससे ट्रेनिंग सेंटर्स उसके झांसे में आ जाते थे।
पुलिस के टीम कोलकाता रवाना की गई थी
जगन्नाथ दास ने यह भी खुलासा किया कि उसने 08 अलग-अलग नामों से ट्रस्ट का अलग-अलग राज्यों में रजिस्ट्रेशन भी करवा रखा है और वह एक राज्य के ट्रेनिंग सेंटर्स को विश्वास दिलाने के लिये दूसरे राज्य में रजिस्ट्रर्ड ट्रस्ट की कॉपी दिखाते थे और बताते थे कि उस राज्य की कंपनियों से उनके ट्रस्ट को करोड़ों रूपये का फंड मिलने वाला है। आरोपी जगन्नाथ दास ने बताया कि उसने कलकत्ता में स्वर्ण युग ह्यूमन रिसोर्स के नाम से एक प्लेसमेंट कंपनी बना रखीं है जिसके माध्यम से उसने राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं कलकत्ता में करोड़ो रूपये की ठगी की है।
देश छोडऩे की योजना भी बना लिये थे
आरोपी जगन्नाथ दास बहुत ही शातिर किस्म का वित्तीय मामलों का जानकार ठग है। उसे इनकम टैक्स में छूट की विविध प्रावधानों की बारिकी से जानकारी है। वह अपने इस जानकारी के माध्यम से ही लोगों को अपने भरोसे में ले लेता था। आरोपी जगन्नाथ दास एवं उसके साथी ठगी के रूपयों के साथ देश छोडऩे की योजना भी बना लिये थे, यदि समय पर पुलिस इनकी गिरफ्तारी नहीं की होती तो वे देश छोडक़र भाग सकते थे।