छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंबीजापुर

बीजापुर : प्रधानमंत्री की सुरक्षा में आसमान से लेकर जमीन तक सुरक्षा

बीजापुर :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित जांगला कार्यक्रम को देखते हुये व्यापक पैमाने में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं, जहां आसमान से लेकर जमीन तक सुरक्षाकर्मियों की निगाहें हैं और चार दिनों के लिए बिना ईजाजत के हवाई सेवा भी नहीं ली जा सकती। इसके साथ ही आंध्र, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ सीमा को सील कर दिया गया है। अध्र्द सैनिक बल के जवान इन इलाकों में निरंतर गश्त कर रहें हैं, सेना के हेलिकाप्टर से भी निगरानी रखी जा रही है।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री के जांगला प्रवास को देखते हुये व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं। वहीं प्रधानमंत्री का स्पेशल दस्ता बस्तर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर 80 किलो मीटर एरिया में केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने घेराबंदंी की है तथा बीजापुर जिले के 521 गांव में जिला पुलिस बल, नगर सेना और जिला रिजर्व पुलिस बल को तैनात किया है और हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है । उन्होंने बताया कि सेना के हेलीकाप्टर से भी निगरानी रखी जा रही है। मोदी की सुरक्षा में 30 से अधिक पुलिस तथा 15 से अधिक प्रशासनिक अधिकारी तैनात हैं।

श्री सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के आसपास के इलाकों में अध्र्द सैनिक बल के जवान गश्त कर रहें हैं, वहीं दस से अधिक बम विरोधी वाहन कार्य में लगे हुये हैं। कल शाम बीजापुर में प्रधानमंत्री सुरक्षा में लगे एसपीजी के अधिकारी और राज्य पुलिस अफसरों के साथ मिलकर सुरक्षा की मजबूत रणनीति बनायी गयी है। 30 सदस्यों वाला बम स्चड दस्ता जांगला पहुंच चुका है और आसपास के इलाकों में बारूदी सुरंग की खोज कर रहा है।

उच्च सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के काफि ले के लिए दिल्ली से स्पेशल कार बस्तर के लिए रवाना हो गई है । एक पुलिस अफ सर ने बताया कि प्रधानमंत्री बीएमडब्लयू 7 सीरिज, 760 एलआई की सिक्योरिटी एडिशन का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें 6.0 लीटर 544 बीएचपी इंजन होता है। यह कार बीआर 7 ब्लास्टिक प्रोटेक्सन वाली होती है। जरूरत पडऩे पर कार का कैबिन गैस सैफ चैम्बर भी बन जाता है, जिससे गैस आदि अटैक से आसानी से बचा जा सकता है, और इसमें आपातकाल के लिए हमेशा एक ऑक्सीजन सिलेण्डर भी होता है। इसमें सेंल्फ सीलिंग फयूल टैंक भी होता है, जिससे किसी भी हालत में विस्फोट नहीं हो सकता। कार में फायर फाईटिंग सिस्टम, एमरजेंसी एग्जिट और बुलेंट प्रूफ विंडो होती है। इस कार में कूल आर्मर प्लेटस होती है। इसमें कुछ हिट सेंसर भी होते हैं, जो कि मिसाइल हमले से भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा करते हैं। 1968 की आबादी वाले जांगला गांव में आबादी से तिगुनी संख्या में जवानों की तैनाती की गयी है। जवान सादी वर्दी में भी तैनात हैं, सभी प्रमुख मार्गों पर कैमरे भी लगाये गये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button