कोरबा : बाल्को में पॉट लाइन में कार्य करते वक्त ठेका कंपनी का एक मजदूर का आधा शरीर झुलस गया। आनन-फानन में मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद अपोलो बिलासपुर रेफ र कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने स्थल का निरीक्षण कर अफसर एवं कर्मियों से बयान लिया।
बाल्को के पॉट लाइन में लिज्मोंतेजिन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को काम मिला हुआ है। कंपनी के अधीन हीरा सिंह सिदार ठेका मजदूर मजदूर के रूप में कार्यरत है। बताया जा रहा है कि रविवार की रात पॉट लाइन नंबर एक के पाट नंबर 327, 328 में हीरा सिंह कार्य कर रहा थाए तभी अचानक वह दुर्घटना का शिकार हो गया।
पॉट रूम के पास से बाहर नहीं आने पर जब सहकर्मियों ने स्थल पर जाकर देखाए तब वह जमीन पर गिरा पड़ा था और शरीर का एक हाथ-पैर समेत एक हिस्सा जल गया था। सहकर्मियों ने आनन.फानन में उसे उपचार के लिए विभागीय चिकित्सालय में दाखिल कराया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देख रात में ही हीरा सिंह को अपोलो बिलासपुर रेफर कर दिया गया। चार दिन बाद यह मामला उस वक्त सामने आया जब औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के उपसंचालक विजय सोनी प्लांट निरीक्षण कर घटना की जानकारी लेने पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर कर्मियों एवं ड्यूटी के वक्त कार्यरत इंचार्ज से पूरी जानकारी ली। श्रमिक प्रतिनिधियों ने इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।