कोरबा : दीपका थाना अंतर्गत जूनाडीह विजय नगर निवासी भुनेश्वर सिंह कंवर पिता हेम सिंह कंवर 28 वर्ष की मानसिक स्थिति पिछले कुछ समय से ठीक नहीं थी। कल सुबह लगभग 10 बजे वह घर से निकला था। जिसके बाद से वह लापता हो गया था। परिजन उसकी खोजबीन में जुटे हुए थे।
इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि गेवरा रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से भुनेश्वर की मौत हो गई है। मामले में पुलिस ने धारा 174 के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।