सोनू सूद को मिली सुर्खियों के बाद, बिग बी भी चले ‘सोनू की राह’
मुंबई, सोनू सूद के बाद अमिताभ बच्चन भी दरियादिली दिखा रहे हैं और मजदूरों की मदद के लिए आगे आए हैं. कोरोना वायरस महामारी के बीच अपने घरों के लिए निकले मजदूरों की मदद के लिए कई बॉलीवुड स्टार सामने आए हैं.
जहां इसके लिए सोनू सूद के खूब चर्चे हो रहे हैं, वहीं अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है. बताया जा रहा है कि बिग बी ने अपने ऑफिस से जुड़े लोगों को आदेश दिए हैं कि उनकी तरफ से मजदूरों को मदद मुहैया कराई जाए.
इसके बाद से ही अमिताभ बच्चन की एबी कॉर्प लिमिटेड के एमडी राजेश यादव जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. बिग बी से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक अमिताभ बच्चन की कंपनी कुछ ट्रस्ट के साथ मिलकर जरूरतमंदों को पके हुए खाने के पैकेट बांट रही है. इसके साथ ही उनकी टीम 1000 राशन के पैकेट भी हर रोज बांटने का काम कर रही है
बिग बी की टीम मुंबई के अलग-अलग स्थानों जैसे हाजी अली दरगाह, अनटॉप हिल, घारावी, जुहू आदि पर रोजाना खाना बांट रही है. इसके अलावा कई स्थानीय अधिकारियों की मदद से अमिताभ बच्चन की टीम ने काफी संख्या में मास्क और सैनिटाइजर बांटे हैं. साथ ही साथ अस्पतालों, बीएमसी कार्यालयों, पुलिस स्टेशनों के अलावा अंतिम संस्कार स्थानों के लिए करीब 20, 000 से ज्यादा पीपीई किट भी डोनेट किए है.
यही नहीं बिग बी की टीम 9 मई के बाद से प्रतिदिन 2000 ड्राई फूड पैकेट, 2000 पानी की बोतलें और करीब 1200 जोड़ी चप्पल भी प्रवासी मजदूरों को बांट रही है. इसके अलावा उनकी टीम गुरुवार को 10 से ज्यादा बसों से मजदूरों को यूपी के लिए रवाना करेगी.
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को मदद के लिए सोनू सूद का नाम इनदिनों खूब सुर्खियों में है.
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।