कांकेर : स्कूल वेन में लगी आग, कोई हताहत नहीं, बड़ा हादसा टला
कांकेर : आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल कांकेर के कोतवाली थाना इलाके के सिंगारभाट में नेशनल हाईवे पर एक स्कूली वैन में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और स्कूल वैन जलकर खाक हो गया.
राहत की बात ये रही कि घटना के वक़्त वैन में बच्चे सवार नहीं थे.
आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और स्कूल वैन जलकर खाक हो गया.
बताया जा रहा है कि चलते-चलते स्कूली वैन बंद हो गई थी, जिसे ड्राइवर ने रास्ते में खड़ा कर दिया और खराबी देखने लगा. तभी अचानक शॉर्ट सर्किट होने से गाड़ी में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. जिसके बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
अम्बिकापुर : बच्चों से भरी तेज़ रफ़्तार बोलोरो पलटी, 3 की मौत, 9 घायल
अंबिकापुर : बोलेरो में सवार होकर एक ही गांव व परिवार के 10 बच्चे परिजनों के साथ बारात गए थे। आज सुबह बारात से वापस लौटने के दौरान बोलेरो का पिछला पहिया रास्ते में निकल गया। इससे बोलेरो अनियंत्रित होकर 3 बार पलट गई।
हादसे में 1 किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 बच्चे सहित ड्राइवर व एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से 5 बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां इलाज के दौरान 2 और बच्चों ने दम तोड़ दिया। बाकी का इलाज जारी है।
हादसे में 1 किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 बच्चे सहित ड्राइवर व एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए
दरिमा थानांर्गत ग्राम कतकालो से शुक्रवार को प्रतापपुर विकासखंड के भैंसामुंडा से लगे ग्राम दरहोरा में बारात गई थी। बारात में शामिल होने दूल्हे के परिवार सहित गांव के 10 बच्चे व एक बुजुर्ग बोलेरो में सवार होकर गए थे। शादी के बाद शनिवार की सुबह बच्चों को लेकर बोलेरो वापस लौट रही थी।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर काफी तेज गति से बोलेरो दौड़ा रहा था। बोलेरो जैसे ही अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर स्थित तुलसी नाला के पास सुबह 11 बजे पहुंची कि पिछला पहिया अचानक निकलकर बाहर आ गया। इससे बोलेरो अनियंत्रित होकर 3 बार पलटकर सीधी खड़ी हो गई।
सुबह 11 बजे पहुंची कि पिछला पहिया अचानक निकलकर बाहर आ गया
हादसे में बोलेरो में सवार ग्राम कतकालो निवासी अर्जुन राजवाड़े पिता संजय 15 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ड्राइवर व बुजुर्ग सहित 9 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही लटोरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को संजीवनी 108 से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।
यहां 5 बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान रोहित कुमार वनवासी पिता दशरथ 10 वर्ष तथा किशन राजवाड़े पिता संतोष 10 वर्ष ने दम तोड़ दिया। जबकि आयुष 14 वर्ष, पिंकू 11 वर्ष, रवि 10 वर्ष, ड्राइवर शिवचरण 40 वर्ष व सिमन राजवाड़े 66 वर्ष का इलाज यहां जारी हैं।
घायलों को संजीवनी 108 से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया
बोलेरो के तीन बार पलटने से मृतक अर्जुन पीछे के शीशे के पास फंस गया था। उसकी लाश काफी देर तक उसी स्थिति में रही। बात में उसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इधर हादसे के बाद शादी वाले घर व गांव में मातम पसर गया है। हादसे की खबर पर मृतकों के माता-पिता अस्पताल पहुंचे थे। यहां अपने-अपने बेटे की लाश देख वे बिलख-बिलखकर रोए। इस दौरान अस्पताल का माहौल भी गमगीन हो गया।