काबुल : दो धमाकों से दहला काबुल, 25 की मौत, कम से कम 45 घायल
काबुल : अफगानिस्तान के काबुल में आज सुबह एक के बाद एक हुए दो आत्मघाती हमलों में एएफपी के मुख्य फटॉग्राफर और 3 अन्य पत्रकारों सहित कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। गृह मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। प्रवक्ता वाहिद मजरूह ने टोलो न्यूज को बताया कि कम से कम 45 लोग घायल हुए हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। उन्होंने मृतक संख्या बढऩे की आशंका भी जाहिर की।
3 अन्य पत्रकारों सहित कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई
एएफपी के मुख्य फटॉग्राफर शाह मारई तथा अन्य पत्रकार पहले हमले के बाद घटना को कवर करने के लिए गए थे। उसी दौरान दूसरा विस्फोट किया गया जिसमें मारई सहित 25 लोग मारे गए।पहला धमाका स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे हुआ जब एक बाइकसवार आत्मघाती हमलावर ने खुद को नैशनल डायरेक्टोरेट ऑफ सिक्यॉरिटी (एनडीएस) विभाग के बाहर उड़ा लिया। 20 मिनट बाद ही उसी जगह दूसरा धमाका हुआ लेकिन तब तक वहां बचावकर्मी और पत्रकार पहुंच चुके थे।
पत्रकार पहले हमले के बाद घटना को कवर करने के लिए गए थे
फिलहाल किसी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। काबुल पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि यह धमाका आत्मघाती हमला है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने भी हमले की पुष्टि कर दी है।
बता दें कि बीते हफ्ते ही काबुल में वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर के पास हुए धमाके में 60 लोगों की मौत हुई थी। सुरक्षा अधिकारियों ने देश में अक्टूबर में होने जा रहे आम चुनावों को देखते हुए अधिक हमले होने की चेतावनी जारी की थी।