विदेश

सिडनी : 43 साल की दुनिया की सबसे उम्रदराज मकड़ी की मौत

सिडनी : दुनिया में सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाली ज्ञात मकड़ी की 43 साल की उम्र में मौत हो गई. ऑस्ट्रेलिया में जनसंख्या अध्ययन के दौरान लंबे समय से इस मकड़ी पर नजर रखी जा रही थी. पैसिफिक कंजर्वेशन बायोलॉजी में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार ट्रैपडुर मकड़ी ने मेक्सिको के तरानतुला मकड़ी के 28 साल तक जीने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. आधिकारिक तौर पर अनुसंधान कार्यकर्ताओं ने इस बात की पुष्टि की है.

वास्प प्रजाति के कीड़े ने बनाया शिकार

अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि मकड़ी की मौत बूढ़े होने की वजह से नहीं हुई बल्कि उसे च्वास्प प्रजातिज् के एक कीड़े ने अपना शिकार बना लिये जाने के कारण हुई है. अनुसंधानकर्ताओं ने इस मकड़ी का नाम गणना की दृष्टि से ‘ नंबर 16’ रखा हुआ था. इस मकड़ी की वजह से वैज्ञानिकों को समूचे ऑस्ट्रेलिया में पाई जाने वाली मकडिय़ों के व्यवहार को समझने में मदद मिली.

काबुल : दो धमाकों से दहला काबुल, 25 की मौत, कम से कम 45 घायल

मनुष्य के लिए खतरा नहीं है मकड़ी

पारंपरिक तौर पर ट्रैपडुर मकडिय़ों का जीवनकाल पांच से 20 वर्ष तक का होता है. ये मकडिय़ां मनुष्य के लिए खतरा तो नहीं हैं लेकिन इनके काटने से दर्द होता है और संबंधित अंग में सूजन हो जाती है.
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button