छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : ग्रामीण विद्युतीकरण के दावों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

रायपुर : प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ट्वीट करके दावा किया है कि- पूरा किया गांव-गांव तक बिजली पहुंचाने का वादा। बड़े-बड़े विज्ञापन अरबों, करोड़ों का खर्च करके जारी किये गये।

विज्ञापन में ही नीचे छोटी सी लाईन में लिखा है कि राज्योंं द्वारा चिन्हित सभी गांवों का विद्युतीकरण आज के दैनिक समाचार पत्रों में प्रधानमंत्री ने देश के सभी गांवों तक बिजली पहुंचाने का दावा किया है, यह दावा गलत है।

बड़े-बड़े विज्ञापन अरबों, करोड़ों का खर्च करके जारी किये गये

कांग्रेस भवन में पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा करते हुए श्री त्रिवेदी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में हर गांव में बिजली पहुंचा दी है क्या? इसमें तो छत्तीसगढ़ में 13 फरवरी 2018 को मणिपुर के लिजिंग गांव को उन्होने अंतिम गांव के रूप में रेखांकित किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में हर गांव में बिजली पहुंचा दी है क्या

अभी-अभी हुये छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में पाटन के विधायक और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री रमन सिंह जो कि ऊर्जा मंत्री है। उन्होने भी कहा था कि छत्तीसगढ़ में 122 गांव और 6191 बसाहटों तक बिजली पहुंचना शेष है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के एक सवाल के जवाब

कांग्रेस जानना चाहती है कि इन 122 गांव और 6191 बसाहटों की जानकारी मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ऊर्जा मंत्री के रूप में प्रधानमंत्री को दी थी या नहीं दी थी और ये 122 गांव 6191 बसाहटें इस सूची में शामिल है या नहीं है? ये बहुत बड़े आपसी मतभेद की स्थिति है। कांग्रेस चाहती है कि इसको छत्तीसगढ़ के संदर्भ में इस मामले में क्लियर किया जाये।

रायपुर : जोगी की महासम्मेलन सभा हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता व समर्थक

कांग्रेस चाहती है कि इसको छत्तीसगढ़ के संदर्भ में इस मामले में क्लियर किया जाये

प्रधानमंत्री के दावे के परिपेक्ष्य में मुख्यमंत्री रमन सिंह से कांग्रेस का सवाल है कि क्या ये 122 गांव और 6 हजार 191 बसाहटों तक बिजली पहुंच गयी हैए जैसा कि दावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट में और केन्द्र सरकार के विज्ञापनों में किया है? हालांकि इस आशय में विज्ञापनों में ऊपर तो लिखा है कि पूरा किया गांव-गांव तक बिजली पहुंचाने का वादा।

विज्ञापनों में ऊपर तो लिखा है कि पूरा किया गांव-गांव तक बिजली पहुंचाने का वादा

छत्तीसगढ़ के 122 गांवों और 6191 बसाहटों को रमन सरकार ने चिंहित किया या नहीं? छत्तीसगढ़ के कितने गांवों को चिंहित किया है? छत्तीसगढ़ के इन 122 गांवों 6191 बसाहटों को चिंहित नहीं किया तो क्यों नहीं किया था? इनका विद्युतीकरण हो गया क्या?

अगर पहुंच गयी है तो डा. रमन सिंह राज्य की जनता को इन गांवों और बसाहटों की सूची जारी करें, और अगर नहीं पहुंची है तो ये स्पष्ट किया जाये कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गलत बोल रहे है या मुख्यमंत्री रमन सिंह ने गलत कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button