पहली बार गाना गाते हुए नजर आईं प्रिया प्रकाश
मलयालम फिल्म उरु अदार लव के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उनकी फिल्म उरु अदार लव इसी साल ईद पर रिलीज होगी, लेकिन उनकी फिल्म रिलीज होने से पहले ही वह पॉपुलर हो गई हैं. बता दें, प्रिया के लोग ऐसे दीवाने हैं
उनकी फिल्म उरु अदार लव इसी साल ईद पर रिलीज होगी
कि उनका वीडियो इंटरनेट पर आते है वायरल हो जाता है. पिछले कुछ दिनों से उनके कई वीडियो इंटरनेट पर लगातार वायरल हो रहे हैं और इस कड़ी में उनका एक और नया वीडियो हमारे बीच आ चुका है, जहां प्रिया को पहली बार गाना गाते हुए देखा गया.
ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं प्रिया
बता दें, यह वीडियो किसी के शादी के दौरान शूट किया गया है, जहां प्रिया ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. वीडियो में प्रिया साड़ी पहनी हुई हैं और अपने दोस्तों के साथ हवा हवा ऐ हवा गाना गा रही है. इस वीडियो को मुवी मेन बार्डकास्टिंग नाम के एक यूट्यूब चैनल द्वारा 30 अप्रैल को अपलोड किया गया था
वीडियो में प्रिया साड़ी पहनी हुई हैं
और अब तक इस वीडियो को 188,111 बार देखा गया है. इससे पहले प्रिया पहली बार एक चॉकलेट ब्रांड के ऐड में नजर आई थीं. लोगों के बीच वायरल गर्ल के नाम से मशहूर प्रिया इस वीडियो में भी अपनी निगाहों से खेलती हुई नजर आ रही थीं.
लगातार बढ़ रहे हैं इंस्टा फॉलोअर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रिया ने अपने वीडियो के जरिए इंस्टाग्राम से कमाई करने वाली कई सेलिब्रिटी को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, प्रिया प्रकाश के कई वीडियो वायरल होने के बाद उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या 50 लाख से भी ज्यादा हो चुकी है और उनके फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है. इतनी बड़ी संख्या में फॉलोअर होने के बाद प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई बड़े ब्रैंड का प्रमोशन करना शुरू कर दिया है.