आलिया के मां बनते ही उनके बचपन के वीडियो हुए वायरल
As soon as Alia became a mother, her childhood videos went viral

आलिया भट्ट ने आज यानि 6 नवंबर को साउथ मुंबई के एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया है. आलिया के घर नन्ही परी के आने के बाद पूरा कपूर परिवार बेहद खुश है तो वहीं आलिया की मां सोनी राजदान और उनके पिता महेश भट्ट भी नाना-नानी बनने पर काफी खुश हैं। इस बीच आलिया भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो आलिया भट्ट के बचपन का है, जिसमें वह अपने पिता महेश भट्ट के पेट पर बैठी नजर आ रही है और उनके पिता उन्हें दुलार रहे हैं।
आलिया के वीडियो के साथ ही उनकी बचपन की फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, फैंस आलिया के फोटोज और वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
आलिया और रणबीर के फैंस अब कपूर खानदान की नई मेहमान का दीदार करना चाहते हैं, फैंस का मानना है कि आलिया और रणबीर की बेटी बिल्कुल आलिया की तरह ही दिखती होगी। हालांकि आलिया और रणबीर दोनों ही अपने चाइल्डहुड में काफी क्यूट दिखते थे। कपूर परिवार में नन्ही परी आने के बाद सभी जगह जश्न का माहौल है।
आलिया औऱ रणबीर के लिए ये साल ढेर सारी खुशियां लेकर आया है, जहां साल की शुरुआत में ही दोनों शादी के बंधन में बंधे तो वहीं साल के अंत में दोनों बेटी के पैरेंट्स बन गए हैं, वहीं कपल की इस साल रिलीज हुई पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र भी सुपरहिट साबित हुई।