मध्यप्रदेशभोपाल
14 वर्षीय नाबालिग छात्रा से ऑनलाइन डेटिंग एप पर दोस्ती कर 30 साल के युवक ने दुष्कर्म किया
भोपाल : गणतंत्र दिवस के दिन भोपाल में 14 वर्षीय नाबालिग कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। 30 साल के आरोपी ने पहले तो छात्रा से ऑनलाइन डेटिंग एप पर युवराज सिंह नाम के एक युवक दोस्ती की। उसके बाद उसने मिलने के बहाने बुलाकर उसे ऑटो से अपहरण कर रूम पर ले जाकर दुष्कर्म किया।
आरोपी ने छात्रा से मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी वारदात के बाद छात्रा को मार्केट में रोता छोड़कर भाग गया। लोगों ने छात्रा को रोता देख पुलिस को सूचना दी। शाहपुरा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।