छत्तीसगढ़ को विकास का मॉडल बनाने की दिशा में बड़ा कदम, सीएम बोले— जनकल्याण है सर्वोच्च प्राथमिकता

रायपुर। बेमेतरा जिले के दाढ़ी नगर पंचायत में आयोजित विशाल जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगातें दीं। उन्होंने कहा कि बीते डेढ़ वर्षों में राज्य सरकार ने ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिनका मकसद प्रदेश के समग्र विकास के साथ-साथ आम जनता के कल्याण को प्राथमिकता देना है।
सीएम ने विश्वास जताया कि इन ठोस कदमों से छत्तीसगढ़ आने वाले समय में देश के सामने एक उदाहरण बनकर उभरेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने बेहद कम समय में वादों को धरातल पर उतारते हुए 18 लाख से अधिक आवासों की स्वीकृति दी है। किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की जा रही है, साथ ही पिछले दो वर्षों का बकाया बोनस भी अदा किया जा चुका है।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है, जिसे उन्होंने सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की क्रांतिकारी पहल बताया।
पंचायतों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में अटल सेवा केंद्रों की स्थापना की गई है, जिससे नागरिक सेवाएं अब ग्रामीण स्तर पर ही सुलभ हो रही हैं।
मुख्यमंत्री ने जिले को 102 करोड़ रुपये की लागत से 48 विकास कार्यों की सौगात दी—जिसमें 22 कार्यों का लोकार्पण और 26 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। साथ ही 20 ग्राम पंचायतों में सीसी रोड निर्माण हेतु प्रति पंचायत 5-5 लाख की घोषणा भी की गई।
इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए हितग्राहियों को योजनाओं की सामग्री भी वितरित की।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दाढ़ी नगर पंचायत के लिए 1.25 करोड़ रुपये के कार्यालय भवन निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं गांव, गरीब और किसान को केंद्र में रखकर बनाई जा रही हैं।
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गांव, गरीब, किसान, महिला और युवा—इन सभी के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना ही सरकार की दिशा और दृष्टि है।
खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, विधायक दीपेश साहू, रोहित साहू, ईश्वर साहू, रजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक इस मौके पर मौजूद थे।