उदयपुर में होने जा रही अरबपति परिवार की शाही शादी, जूनियर ट्रंप होंगे मेहमान

उदयपुर एक बार फिर किसी बॉलीवुड फिल्म के सेट जैसा चमकने वाला है—और इस बार वजह है एक ऐसी हाई-प्रोफाइल शादी, जिसकी चर्चा भारत से लेकर अमेरिका तक हो रही है। भारतीय मूल के अमेरिकी अरबपति राजू मंटेना के बेटे की शादी एलिजाबेथ के साथ होने जा रही है, और इस सेलिब्रेशन में शामिल होने आ रहे हैं जूनियर ट्रंप यानी डोनाल्ड ट्रंप के बेटे।
ये शादी सिर्फ भव्य नहीं, बल्कि स्टार-स्टडेड भी होगी। बताया जा रहा है कि कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलिब्रिटीज यहां परफॉर्मेंस देने वाले हैं।
राजू मंटेना और ट्रंप परिवार की दोस्ती सालों पुरानी है, और यही वजह है कि यह शादी इंटरनेशनल पावर-सर्कल्स का मेल दिखने वाली है।
राजू मंटेना: एक भारतीय छात्र से अमेरिकी अरबपति तक
1960 में भारत में जन्मे राजू मंटेना ने अपनी शुरुआती शिक्षा JNTU से बीटेक के रूप में पूरी की। फिर अमेरिका जाकर उन्होंने क्लिनिकल फार्मेसी में डिग्री हासिल की और वहीं से उनका बिजनेस सफर शुरू हुआ।
साल 2005 में उन्होंने OncoScripts लॉन्च की, जो कैंसर की दवाइयों के क्षेत्र में अमेरिका की पहली स्पेशलाइज्ड फार्मेसी थी। इसके बाद ION, P4 Healthcare और ICORE Healthcare जैसे प्रोजेक्ट्स ने उन्हें अमेरिकी हेल्थकेयर सिस्टम में बड़ा नाम बना दिया।
2010 से 2025 तक उन्होंने एक के बाद एक कंपनियां खरीदीं, स्थापित कीं और उन्हें मल्टी-बिलियन वैल्यू के क्लस्टर्स में बदला।
आज उनकी प्रमुख कंपनियां:
Ingenus Pharmaceuticals
Integra Connect
अमेरिका में कैंसर ट्रीटमेंट और जेनेरिक दवाओं के 500 अरब डॉलर के विशाल बाजार में शीर्ष भूमिका निभा रही हैं।
लक्ज़री लाइफ और स्मार्ट इन्वेस्टमेंट्स
जनवरी 2023 में उन्होंने फ्लोरिडा के मैनालापन में समुद्र किनारे 48.4 मिलियन डॉलर में महलनुमा बंगला खरीदा, रेनोवेशन कराया और दो साल बाद 50 मिलियन डॉलर में बेच दिया।
यानी आलीशान जिंदगी और स्मार्ट दिमाग—दोनों में बैलेंस।
राजू मंटेना की कहानी सिर्फ अरबपति बनने की नहीं, बल्कि उस भारतीय सपने की है जो अमेरिका जाकर सफलता की चोटी पर खड़ा हो गया। और अब उदयपुर में होने वाली यह शादी भारतीय संस्कृति, अमेरिकी ग्लैमर और बिजनेस पावर का सबसे शाही संगम बनने वाली है।




