छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

मंदिर हसौद इलाके में जोरदार बम धमाका

रायपुर 4 मार्च 2019

मंदिर हासौद इलाका सोमवार की सुबह जोरदार बम धमाके से दहल उठा। राजधानी के करीब इस धमाके से लोग सहम गये, तो वहीं पुलसि भी सकते में आ गयी। हालांकि इस विस्फोट से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ हैं पर एक बड़ी घटना होते-होते टल गयी। विस्फोट इतना जोरदार था कि मौके पर 4 से 5 फिट गड्ढा हो गया।

विस्फोट की आवाज सून आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना मंदिर हसौद पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस पार्टी बम स्कावायड टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस और बम निरोधक दस्ता की टीम मौके पर मौजूद है और जांच में लगी हुई है। जानकारी के मुताबिक घटना अब से कुछ देर पहले की है। मंदिर हासौद के बड़गांव-तोड़गांव में आज सुबह 10 से 11 बजे के बीच अचानक विस्फोट हुआ।

विस्फोट बडगांव-तोड़गांव के बीच एक मैदान में ये विस्फोट हुआ है। मौके से पुलिस को विस्फोट में विस्तेमाल होने वाले सुतली मिले हैं। बताया जा रहा हैं कि विस्फोट वाली जगह से ग्रामीण ऐरिया 2 किलों मिटर की दूरी में है। जहां पर विस्फोट हुआ हैं वहां पर एक फर्म हाउस हैं और उसी फर्म हाउस के गेट से कुछ दूरी पर ही ये विस्फोट हुआ है।

विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी की आस पास के ग्रामीण भारी संख्या में वहां पर पहुंचे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मंदिर हासौद थाने में की मौके पर अभी पुलिस और बम निरोधक दस्ता की टीम जांच कर रही है। हालाकि इस विस्फोट में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस पता लगा रही है कि ये विस्फोट इस इलाके में किसी ने क्यों लगाया था और इसके पीछे उनका क्या उददेश्य था।

https://www.youtube.com/channel/UCwMyzCZtrR0m0iILnCpk3TQ

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button