देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

नववर्ष पर खाटूधाम में श्रद्धा का महासंगम, रोशनी से सजा श्याम दरबार, 48 घंटे का नो-व्हीकल जोन लागू

नववर्ष के मौके पर खाटूश्याम जी धाम आस्था और भक्ति के रंग में पूरी तरह रंगा नजर आ रहा है। श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से की गई भव्य व्यवस्थाओं के चलते मंदिर परिसर आकर्षक लाइटिंग और फूलों की सजावट से जगमगा उठा है। बाबा श्याम के दरबार की छटा देखते ही बन रही है, जहां पूरी रात श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। रींगस से खाटू रोड को आज सुबह 10 बजे से 2 जनवरी 2026 सुबह 10 बजे तक 48 घंटे के लिए नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है। एकादशी, द्वादशी और नववर्ष के अवसर पर देशभर से लाखों श्याम भक्त खाटू धाम पहुंच रहे हैं। इस संबंध में रींगस एसडीएम ब्रिजेश कुमार ने आदेश जारी किए हैं।

दर्शन व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी ने 14 अलग-अलग कतारें बनाई हैं। कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान के अनुसार सभी भक्त अनुशासित तरीके से कतारबद्ध होकर दर्शन कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं से लपका गिरोह से सावधान रहने की अपील भी की है। सुरक्षा के लिए पुलिस, जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी के करीब 1000 सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं।

अब तक 8 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन कर चुके हैं, जबकि अनुमान है कि नववर्ष के पहले और दूसरे दिन करीब 10 लाख और भक्त खाटू धाम पहुंचेंगे। मान्यता है कि हारे का सहारा, तीन बाण धारी लखदातार बाबा श्याम अपने दरबार में आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी करते हैं।

भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी ने सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी है। कमेटी ने साफ किया है कि मंदिर परिसर में पैसे देकर दर्शन की कोई व्यवस्था नहीं है। सभी भक्त 14 निर्धारित लाइनों में ही शांतिपूर्वक दर्शन करें, ताकि किसी को असुविधा न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button