
धमतरी। वन विभाग के लिए शुक्रवार का दिन काफी खास रहा है, दरअसल धमतरी वन विभाग के दक्षिण सिंगपुर रेंज में सालों बाद गौर का एक झुंड दिखाई दिया है, जिससे वन महकमे सहित वन प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है, विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस झुंड में 10 गौर हैं जो सालों बाद फिर से धमतरी जिले के जंगलों में दिखाई दिए हैं आईस ऑफ छत्तीसगढ़ से बात करते हुए डीएफओ सतोविशा समाजदार ने कहा है कि गौर का एक झुंड जिले के दक्षिण सिंगपुर परीक्षेत्र के 72 नम्बर कंपाटमेंट में दिखाई दिया है, जिसमें गौर की संख्या 10 के आसपास दिखाई दे रही है यह एक काफी खुशी का मौका भी है चर्चा पर जानकारी प्राप्त हुई है कि पहले भी जिले के फॉरेस्ट रेंज में गौर रहा करते थे,जो काफी सालों से नहीं दिखाई दे रहे थे, आज शुक्रवार को पुनः एक बार 10 सालों बाद गौर का एक झुंड दक्षिण सिंगपुर क्षेत्र में दिखाई दिया है, जिस पर वन महकमा झुंड पर निगाह बनाए हुए हैं साथ ही गोरा के वापस नहीं जाने को लेकर भी वन विभाग पूरी तरह से तैयारियां कर रहा है।