रोम शंकर यादव को KBC मंच पर मिला ‘फोर्स फॉर गुड’ सम्मान

“केक नहीं, पौधा लगाइए!” — दुर्ग के रोम शंकर यादव ने 27 सालों से हर जन्मदिन को हरियाली से जोड़ा है। अब तक 8.5 लाख से ज्यादा पौधे लगा चुके हैं। उनकी इस सोच और समर्पण को अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर सम्मानित किया।
बिग बी ने सिर्फ सम्मान ही नहीं दिया, बल्कि खुद इस मिशन से जुड़ने की बात कही —
“अब हर जन्मदिन पर हम भी पौधा लगाएंगे, बच्चों के नाम पर।”
रोम शंकर, पेशे से पत्रकार, अब हरियाली के प्रतीक बन चुके हैं। उनका मानना है:
“पेड़ मेरी पूजा हैं, और उनकी रक्षा मेरा धर्म।”
उनकी प्रेरणा रहे गेंदलाल देशमुख, जिन्होंने बंजर ज़मीन को जंगल बना दिया। उन्हीं की राह पर चलते हुए रोम शंकर ने मरौदा डैम क्षेत्र और आसपास के गांवों में पर्यावरण की अलख जगा दी।
KBC का मंच गवाह बना एक ऐसे व्यक्ति की यात्रा का, जिसने कलम से क्रांति और पौधों से परिवर्तन लाया।