देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

चलती कार में भरोसे की हत्या: उदयपुर में कॉरपोरेट पार्टी से गैंगरेप तक, डैशकैम बना सबसे बड़ा गवाह

झीलों की नगरी उदयपुर से सामने आई यह घटना किसी फिल्मी साजिश से कम नहीं, बल्कि हकीकत की वह स्याह परत है जिसने कॉरपोरेट दुनिया के चमकदार चेहरे को बेनकाब कर दिया। एक निजी कंपनी में मैनेजर पद पर कार्यरत युवती ने अपनी ही कंपनी के सीईओ, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसके पति पर चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है।

आरोप है कि बर्थडे और न्यू ईयर पार्टी के नाम पर भरोसे का जाल बुना गया। शराब, आफ्टर पार्टी और घर छोड़ने के बहाने युवती को कार में बैठाया गया, जहां उसके साथ हैवानियत की गई। होश आने पर न सिर्फ शरीर पर चोटों के निशान थे, बल्कि उसके निजी सामान—मोजे, ईयररिंग और अंडरगारमेंट तक गायब मिले।

इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आया, जब कार में लगे डैशकैम की रिकॉर्डिंग सामने आई। उस रिकॉर्डिंग में आरोपियों की बातचीत और करतूतें कैद हैं, जो अब इस हाई-प्रोफाइल केस में सबसे मजबूत सबूत बन चुकी हैं।

पीड़िता की शिकायत पर उदयपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीईओ समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डैशकैम फुटेज को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और महिला अपराध अनुसंधान सेल पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

यह मामला सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि उस सोच पर भी सवाल है, जहां कार्यस्थल पर भरोसे और सुरक्षा के दावे एक रात में टूट जाते हैं। उदयपुर पुलिस अब यह जोड़ने में जुटी है कि कैसे जश्न की एक रात, दरिंदगी की साजिश में बदल गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button