छत्तीसगढ़ की सियासत में सस्पेंस का नया अध्याय: अमर अग्रवाल की अचानक राजभवन एंट्री!

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। भाजपा के पूर्व मंत्री और विधायक अमर अग्रवाल को अचानक से राजभवन का फोन आया, जिसके बाद वे सीधे राज्यपाल रामेन डेका से मुलाकात करने पहुंचे। इस मुलाकात ने सियासी गलियारों में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों को हवा दे दी है।
हालांकि, अमर अग्रवाल ने बताया कि यह मुलाकात पहले से तय थी और इसमें कोई नई बात नहीं है। लेकिन इस बीच, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को मंत्रिमंडल विस्तार की हरी झंडी मिल चुकी है। शनिवार शाम उन्होंने खुद राज्यपाल से मुलाकात कर इस पर चर्चा की थी।
सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में साय कैबिनेट में दो संगठन और एक RSS के पसंदीदा चेहरे मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। वहीं, मौजूदा मंत्रियों की कुर्सियां बरकरार रहेंगी और विभागों में कोई बड़ा फेरबदल नहीं होगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 अगस्त को जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं, इसलिए माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। साय ने खुद कहा था, “इंतजार करते रहिए, हो भी सकता है।”
छत्तीसगढ़ की राजनीति में अब देखने वाली बात ये है कि इस नए मंत्रिमंडल से राज्य का सियासी ताना-बाना कैसे बदलता है।