बलौदा बाजार : करंट की चपेट में आने से पति पत्नी की मौत
बलौदाबाजार : बलौदाबाजार से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। करंट लगने से पति-पत्नी दोनों की मौत हो गयी है। मृतक का नाम सनत लहसे है, जो शिक्षक के रूप में बिलाईगढ़ में पदस्थ हैं। घटना कल दोपहर की ही बतायी जा रही है, लेकिन लोगों को जानकारी आज सुबह हुई।
मृतक का नाम सनत लहसे है, जो शिक्षक के रूप में बिलाईगढ़ में पदस्थ हैं
मिली जानकारी के मुताबिक कपड़े सुखाने वाले तार में अचानक करंट दौड़ गया, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है। हालांकि इस घटना का कोई चश्मदीद नहीं है, लिहाजा कयास लगाये जा रहे हैं कि, पत्नी संतोषी नहाने के बाद कपड़ा सुखाने के लिए बाहर आयी, जैसे ही तार पर गीले कपड़े डाले, करंट की चपेट में वो आ गयी।
कपड़े सुखाने वाले तार में अचानक करंट दौड़ गया
इधर पत्नी को करंट से छटपटता देख पति सनत ने उसे बचाने की कोशिश की और इस दौरान वो भी इस करंट की चपेट में आ गये। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। पति-पत्नी ही सिर्फ घर पर रहते थे, लिहाजा बचाने के लिए भी कोई सामने नहीं आया। चौकाने वाली बात ये है कि घटना कल की है और जानकारी पड़ोसियों को आज लगी, वो भी उस वक्त जब एक व्यक्ति शादी का कार्ड देने शिक्षक के घर पहुंचा।
हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी
शिक्षक प्रधान पाठक के रूप बिलाईगढ़ के भोथीडीह स्कूल में पदस्थ थे। मूल रूप से सिमगा के रहने वाले सनत अपनी पत्नी के साथ किराये के मकान में पवनी गांव में रहते थे। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है।