
पाटन। ग्राम बटंग में शुक्रवार यानी 6 जून को एक सक्रिय पहल देखने को मिली, जब गांव के सरपंच श्री गैंदू वर्म ने स्थानीय राशन दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकान में मौजूद कर्मचारी संजय शर्मा से सरपंच ने वितरण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली। खासतौर पर यह देखा गया कि चावल वितरण किस प्रणाली के तहत किया जा रहा है और हितग्राहियों को किस तरह से लाभ पहुँचाया जा रहा है।
निरीक्षण के समय कर्मचारी राशन वितरण के कार्य में व्यस्त पाए गए। सरपंच वर्म ने खुद मौके पर चावल की तौल की जांच की, जिसमें नाप-तौल पूरी तरह से सटीक पाई गई। इसके अलावा यह भी देखा गया कि ग्रामीणों को समय पर और व्यवस्थित ढंग से राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर करते हुए सरपंच ने कहा, “हमारा प्रयास यही रहेगा कि किसी भी ग्रामीण को राशन संबंधी कोई परेशानी न हो। ऐसी निगरानी आगे भी समय-समय पर जारी रहेगी, ताकि पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे।”
इस निरीक्षण की पुष्टि गांव के पत्रकार मनीष कुमार ने की है।