बॉलीवुड
सैफ अली खान की नई वेब सीरीज तांडव का नया पोस्टर आया सामने, जानिये कब रिलीज होगा ट्रेलर
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपनी नई वेब सीरीज तांडव को लेकर सुर्खियों में हैं। यह सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। अब इस वेब सीरीज का नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें सैफ अली खान के अलावा डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, मोहम्मद जीशान अयूब, गौहर खान और अन्य सितारे नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही बताया गया कि सीरीज का ट्रेलर कल यानी 4 जनवरी को रिलीज होगा।
वेब सीरीज तांडव अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 15 जनवरी को रिलीज होगी। इसमें 9 एपिसोड होंगे। इस सीरीज का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। वह इस सीरीज के साथ डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। इस सीरीज में दर्शकों को सत्ता के बंद गलियारों की जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही लोगों के काले रहस्यों के बारे में पता चलेगा, जो सत्ता के लालच में कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं।