देशबड़ी खबरें
कोविड-19 का एक नया लक्षण सामने आया, शरीर का ये अंग हो रहा प्रभावित
कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचा रखी है। यह खतरनाक महामारी अबतक लाखों लोगों की जान ले चुका है। वहीं इस संक्रमण के नए-नए केस भी सामने आ रहे हैं। बुखार, सर्दी व जुखाम और सांस से जुड़ी समस्याओं के बाद कोविड-19 का एक नया लक्षण सामने आया है। जिसमें कोरोना संक्रमित के मुंह के अंदर इंफेक्शन हो रहा है। विशेषज्ञ ने इसको लेकर चेतावनी भी दी है।
विशेषज्ञों के अनुसार कोविड-19 अब मुंह से भी उभर सकता है। उन्होंने दावा किया है कि ऐसे मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो मुंह के तकलीफ से परेशान है। उन्होंने कोरोना के नए लक्षण को कोविड टंग नाम दिया है। स्पेक्टर ने इस बात पर जोर दिया कि अगर सिरदर्द, थकान या जीभ पर असामान्य लक्षण महसूस हो तो घर पर रहना चाहिए।