बोंडी बीच आतंकी हमले की जांच में नया मोड़, भारतीय पासपोर्ट पर फिलीपींस गए थे आरोपी पिता-पुत्र

ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध बोंडी बीच पर यहूदी समुदाय को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमले की जांच अब अंतरराष्ट्रीय मोड़ ले चुकी है। फिलीपींस सरकार के एक अहम खुलासे ने ऑस्ट्रेलियाई जांच एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है।
जानकारी के मुताबिक, हमले के आरोपी पिता-पुत्र — नवीद अकरम (24) और साजिद अकरम (50) — वारदात से कुछ सप्ताह पहले भारतीय पासपोर्ट के जरिए फिलीपींस की यात्रा कर चुके थे। इस यात्रा के दौरान उनकी गतिविधियां, संपर्क और ठहरने के स्थान अब जांच के दायरे में हैं।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह यात्रा महज़ पर्यटन थी या इसके पीछे किसी संदिग्ध नेटवर्क से जुड़ाव था।
कार से मिला ISIS का झंडा
हमले के बाद आरोपियों की कार से ISIS से जुड़ा एक झंडा और कुछ विस्फोटक सामग्री बरामद की गई, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है। जांच एजेंसियां यह भी खंगाल रही हैं कि कहीं इस हमले का संबंध ISIS की एशियाई शाखा से तो नहीं है, हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन से सीधा लिंक आधिकारिक रूप से साबित नहीं हुआ है।
फिलीपींस में पहले से सक्रिय आतंकी गुटों — जैसे अबू सय्याफ — की मौजूदगी को देखते हुए इस यात्रा को जांच में एक अहम कड़ी माना जा रहा है। फिलहाल, सभी पहलुओं की गहन जांच जारी है।




