झोलाछाप डॉक्टर ने की थी बुजुर्ग दंपत्ति की नृशंस हत्या, “इलाज करना नहीं आता” के तानों से था परेशान
गांव में करता था झोलाछाप इलाज, इलाज में असफलता, ताने और ज़मीन सौदे की नाराजगी बनी हत्या की वजह

रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिरोदा में बुजुर्ग दंपत्ति की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो पेशे से एक झोलाछाप डॉक्टर है। आरोपी ने पैसे, ताने और पुरानी रंजिश के चलते दोनों की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी।
कैसे हुआ था हत्याकांड?
दिनांक 16 जुलाई 2025 को ग्राम बिरोदा निवासी ईश्वर साहू ने अभनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गोडपारा मोहल्ले में रहने वाले बुजुर्ग भुखन ध्रुव और उनकी पत्नी रूखमणी ध्रुव घर के अंदर मृत पाए गए हैं। दोनों के गले और छाती पर धारदार हथियार से गहरे घाव थे। पुलिस ने इसे जघन्य हत्या मानते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103 बीएनएस, 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
IG-SSP की निगरानी में चला जांच ऑपरेशन

घटना की गंभीरता को देखते हुए रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में विशेष टीमें गठित की गईं। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और अभनपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में लगभग 200 से अधिक लोगों से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज की जांच, मोबाइल डेटा एनालिसिस, और लास्ट सीन ट्रेस करने पर फोकस किया गया।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
जांच के दौरान टीम को सूचना मिली कि एक डॉक्टर को घटना के दिन शाम करीब 6 बजे मृतकों के घर से निकलते देखा गया था। संदिग्ध की पहचान राकेश कुमार बारले (उम्र 30 वर्ष), निवासी ग्राम कोड़ापारा, जिला धमतरी के रूप में हुई। आरोपी पेशे से झोलाछाप डॉक्टर है और बिरोदा गांव में RK मेडिकल नाम से दवा दुकान और इलाज का काम करता था।
इलाज में असफलता और ताने बना हत्या की वजह
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि मृतिका रूखमणी ध्रुव उसका इलाज लेकर बार-बार ताना मारती थी कि “इलाज करना नहीं आता, बेवकूफ बना रहे हो।” साथ ही, आरोपी ने मृतक भुखन ध्रुव की जमीन का सौदा रायपुर के एक व्यक्ति से कराया था, जिसके बदले में 10,000 रुपये बयाना लिया था, लेकिन बाद में सौदा रद्द हो गया और पैसे भी वापस नहीं किए गए। इसी वजह से आरोपी मानसिक रूप से परेशान था।
कैसे दिया हत्या को अंजाम ?
घटना वाले दिन मृतक ने आरोपी को अपने और पत्नी के इलाज के लिए घर बुलाया। घर पहुंचने पर मृतिका ने फिर ताने मारे, जिससे आरोपी ने आपा खो दिया। पहले भुखन ध्रुव की चाकू से गला और सीने पर वार कर हत्या कर दी, फिर गर्म पानी लेकर आई रूखमणी पर भी चाकू से वार कर उसे मार डाला।
हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद
हत्या के बाद आरोपी अपने गांव जाकर कपड़े बदलकर चाकू, कपड़े और जूते को एक नाले में फेंक दिया और फिर वापस गांव लौटकर सामान्य व्यवहार करता रहा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, दोपहिया वाहन, और घटना से संबंधित अन्य सामग्री बरामद कर ली है।