छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
माँ के नाम एक पेड़”—राज्यपाल रमेन डेका ने बीजापुर में हरियाली का संदेश बोया

रायपुर। अपने बीजापुर प्रवास के दौरान राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान को अपनाते हुए कलेक्टोरेट परिसर में एक पौधा रोपित किया। इस सादगी भरे लेकिन संदेशपूर्ण कदम से उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान—दोनों को एक साथ जोड़ा।
राज्यपाल डेका ने उपस्थित अधिकारियों से अपील की कि वे सिर्फ एक पेड़ लगाकर ही नहीं रुकें, बल्कि उसकी देखभाल को भी अपनी जिम्मेदारी समझें। उन्होंने यह भी कहा कि हर व्यक्ति अपने आस-पास के लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करे, ताकि यह अभियान एक जन-आंदोलन बन सके।
हरियाली का यह छोटा कदम आने वाले कल को साँस लेने लायक बनाएगा—और हर पेड़, माँ के स्नेह की तरह, जीवनदायिनी छाया देता रहेगा।