
रायपुर। शहर के व्यस्तम क्षेत्र आजाद चौक में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां मामूली पैसों के विवाद ने एक युवक की जान ले ली। आरोप है कि शिव नगर निवासी शुभम सूर्यवंशी (18 वर्ष) की हत्या उसके जान-पहचान के ही युवक आदित्य उर्फ गोलू निषाद (28 वर्ष) ने चाकू मारकर कर दी।
पुलिस के अनुसार, शुभम और आदित्य के बीच पुराने पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह दोनों की बहस आजाद चौक में हुई, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और मारपीट में बदल गई। इसी दौरान आरोपी आदित्य ने चाकू निकालकर शुभम पर हमला कर दिया। चाकू की गंभीर चोट लगने से शुभम लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा।
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और शुभम को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और व्यापारियों ने कुछ देर के लिए दुकानों के शटर बंद कर दिए।
पुलिस ने आरोपी आदित्य को घटनास्थल से भागते समय गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पैसों के विवाद की बात कबूल की है। मृतक के परिजन और मोहल्लेवासियों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और आजाद चौक में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो।