Uncategorized
क्रिसमस पर रिलीज होने वाली आमिर खान प्रोडक्शंस की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा अब बैसाखी पर रिलीज होगी 14 अप्रैल 2022 को फैन्स इस फ़िल्म में आमिर खान के साथ करीना को देख पाएंगे

मुंबई। आमिर खान अपने प्रोडक्शन हाउस से फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” लेकर आ रहे हैं। पहले ये फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी, मगर अब ये फिल्म बैसाखी पर रिलीज होगी। आमिर खान प्रोडक्शंस ने बैसाखी 14 अप्रैल 2022 को अपनी अगली रिलीज की तारीख के रूप में घोषित कर दिया है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान नज़र आएंगी और इसे अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित किया गया है, जिसमें प्रीतम का संगीत और लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखित हैं। फिल्म वायकॉम18 स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत की गई है। मेकर्स ने एक नए पोस्टर के साथ 14 अप्रैल, 2022 में बैसाखी के अवसर पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज तारीख की घोषणा कर दी है।