Uncategorized
सभी तरह के क्रिकेट को एबी डिविलियर्स ने कहा अलविदा, आरसीबी के लिए लिखा भावुक संदेश

दिल्ली। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर और दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी थी। अब आईपीएल में भी खेलते नहीं दिखेंगे। उन्होंने संन्यास लेने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम और विराट को लिखा, ”आरसीबी के लिए खेलते हुए मैंने लंबा समय बिताया है। इस साल मैंने फ्रेंचाइजी के लिए 11 साल पूरे किए हैं और अब लड़कों को छोड़ना बहुत दुखदाई है। बेशक इस निर्णय पर पहुंचने के लिए बहुत समय लगा, लेकिन बहुत सोच-विचार के बाद मैंने संन्यास लेने और अपने परिवार के साथ समय बिताने का फैसला किया है।”