अभिषेक शर्मा का धमाका! ओपनर के रूप में तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत ने चौथे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 48 रनों की शानदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा भले ही इस मैच में सिर्फ 28 रन बना सके, लेकिन उनकी एक छक्के ने इतिहास रच दिया।
दरअसल, अभिषेक शर्मा अब टी-20 इंटरनेशनल में बतौर ओपनर 25 पारियों के बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 25 पारियों में कुल 64 छक्के जड़ दिए हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के एविन लुईस ने 25 पारियों में 60 छक्के लगाए थे।
🔥 बतौर ओपनर 25 पारियों के बाद सबसे ज़्यादा टी20 इंटरनेशनल छक्के:
🥇 64 — अभिषेक शर्मा (भारत)
🥈 60 — एविन लुईस (वेस्टइंडीज)
🥉 58 — कॉलिन मुनरो (न्यूज़ीलैंड)
54 — हज़रतुल्लाह ज़ज़ई (अफ़गानिस्तान)
51 — क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
47 — केएल राहुल (भारत)
43 — ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)
कुल मिलाकर, अभिषेक शर्मा ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की 27 पारियों में 65 छक्के लगाए हैं, जिनमें से 64 बतौर ओपनर और 1 नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए आया है।
🇮🇳 भारत की जीत में ऑलराउंडर अक्षर पटेल का जलवा
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 167/8 रन बनाए। शुभमन गिल ने 46, सूर्यकुमार यादव ने 20 और अक्षर पटेल ने आखिरी ओवरों में 11 गेंदों पर तेज़ 21 रन (1 चौका, 1 छक्का) जोड़े।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम मात्र 119 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट और अक्षर पटेल ने 2 विकेट झटके।
ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अक्षर पटेल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।



