छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर में अफेयर के विवाद ने ली हिंसक मोड़, एक केस में पति की पिटाई, दूसरे में युवक पर चाकू से हमला

रायपुर । राजधानी में दो अलग-अलग मामलों ने शहर में सनसनी फैला दी है। पहले मामले में एक रिटायर्ड आर्मी मैन पर उसकी पत्नी के सामने दो महिलाओं ने हमला कर दिया। वहीं दूसरे मामले में मामूली गाली-गलौज के बाद एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया।

अफेयर के विवाद में रिटायर्ड आर्मी मैन की पिटाई

यह घटना रायपुर के गैलेक्सी आइलैंड कॉलोनी की है, जहां रहने वाली सोनी कुमारी ने विधानसभा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सोनी महालेखाकार कार्यालय में सहायक लेखाकार के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 29 जून की रात करीब 1:30 बजे रेशमा किरण और पिंकी सिंह नाम की दो महिलाएं नशे की हालत में उनके घर में घुस गईं और उनके पति राजेश कुमार सिंह को खोजने लगीं।

कुछ देर बाद दोनों महिलाएं वापस चली गईं। लेकिन सुबह 5:30 बजे जब राजेश घर पहुंचे तो उनके सिर से खून निकल रहा था। तभी दोनों महिलाएं फिर घर पहुंचीं और सोनी के सामने ही उन्होंने दोबारा राजेश की पिटाई की। इस दौरान घर में तोड़फोड़ भी की गई, जिससे करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

विधानसभा पुलिस ने सोनी की शिकायत पर रेशमा और पिंकी के खिलाफ दो अलग-अलग समय में मारपीट और तोड़फोड़ की एफआईआर दर्ज की है।

लड़कियों का पलटवार, कहा- राजेश ने की मारपीट

इस मामले में नया मोड़ तब आया जब रेशमा ने भी विधानसभा थाने में शिकायत दर्ज कराई। रेशमा ने बताया कि वह राजेश को तीन साल से जानती हैं और दोनों के बीच प्रेम संबंध था। हालांकि बाद में उन्हें यह भी पता चला कि राजेश का पिंकी सिंह से भी संबंध है।

रेशमा के अनुसार, 29 जून की सुबह जब वह और पिंकी एक ही घर पर थीं, तभी राजेश वहां पहुंचा और गाली गलौज करने लगा। इसके बाद उसने दोनों के साथ मारपीट भी की। पुलिस अब दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर जांच कर रही है।

मौदहापारा में युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

दूसरे मामले में मौदहापारा थाना क्षेत्र में चाकू से जानलेवा हमला हुआ है। पीड़ित युवक का नाम अहसान है, जिसे गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अहसान के जीजा सद्दाम हुसैन के मुताबिक, 28 जून को अहसान अपने दोस्तों के साथ दुकान से मोबाइल लेकर लौट रहा था।

रजबंधा मैदान के पास कुछ युवक, जिनमें अभय रक्सेल और अंकुश रात्रे शामिल थे, ने पहले गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने अहसान को पकड़ लिया और अभय ने चाकू से पेट पर हमला कर दिया। हमले में अहसान की आंत बाहर निकल गई।

हमले के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने जानलेवा हमले का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

निष्कर्ष: रायपुर में लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में FIR दर्ज कर ली है और जांच जारी है। शहरवासियों से अपील की जा रही है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button