देशबड़ी खबरें
अवनि के बाद सुमति अंतिल ने जीता गोल्ड, जेवलिन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, भारत सबसे सफल पैरालिंपिक

भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल अविन लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता। टोक्यो पैरालिंपिक में सोमवार को भारत की शुरुआत अच्छी रही। पुरुषों के F56 कैटेगरी में योगेश कथुनिया ने डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल जीता। वहीं जेवलिन में भारत को 2 मेडल आए। देवेंद्र झाझरिया ने सिल्वर और सुंदर गुर्जर ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
विनोद का मेडल वापस होने के बाद भारत ने पैरालिंपिक गेम्स में अब तक 1 गोल्ड, 4 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज समेत 6 मेडल जीते हैं। यह भारत का अब तक का सबसे सफल पैरालिंपिक बन गया है। इससे पहले 2016 रियो ओलिंपिक और 1984 ओलिंपिक में भारत ने 4-4 मेडल जीते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी एथलीट्स को बधाई भी दी है।