सोशल साइड्स में लगातार ट्रोल होने के बाद अमित जोगी ने कही यह बात

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के नेता अमित जोगी द्वारा भूपेश बघेल को किया गया ट्वीट उनके लिए मुसीबत बन गई। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस वक़्त जब भूपेश बघेल अपनी माता जी के मौत से व्यथित हैं उन्हें इस तरह का ट्वीट शोभा नहीं देता।
लगातार ट्रोल होने के बाद अमित जोगी ने अपने किये ट्वीट को लेकर खेद जताते हुए कहा कि “मुझे खेद है कि मेरे शब्दों के चयन से कुछ लोगों की भावना को ठेस पहुँची है लेकिन मैं शराबबंदी के नाम पर छत्तीसगढ़ को शराबमण्डी बनाने वाली सरकार का अपनी हर साँस से,हर समय,हर जगह विरोध करता रहूँगा:मेरी पूरी संवेदना मुख्यमंत्री जी के साथ हैं लेकिन उनको अपना वादा स्मरण दिलाना सबका दायित्व है”
अमित जोगी ने कल अपने ट्वीट में बाराद्वार शराब दुकान को बंद करने सबंधी बातें लिखी है लेकिन उसमें यह भी जोड़ा है कि शराब शरीर को बर्बाद कर देता है और मुख्यमंत्री अपने माता को मुखग्नि देते समय इस बात को समझें। इस ट्वीट को लेकर लोगों में अमित जोगी के लिए गुस्सा देखते ही बन रहा था।