
रायपुर : लोनिवि मंत्री के कथित अश्लील सीडीकांड में सीबीआई द्वारा मुख्य आरोपी बनाए गए कैलाश मुरारका ने आज सीबीाआई की विशेष अदालत में समर्पण कर दिया। परिजनों के साथ कोर्ट पहुंचे मुरारका द्वारा जमानत के लिए आवेदन भी लगाया गया। कोर्ट ने श्री मुरारका को एक लाख के बाण्ड पर जमानत दे दिया है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : सीडी कांड : न्यायालय में समर्पण करेगा मुरारका
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीडीकांड मेंं मुख्य आरोपी बनाए गए कैलाश मुरारका के लगातार फरार रहने के बाद उसके खिलाफ जल्द ही गिरफ्तारी वारंट जारी होने वाला था। इसके अलावा पार्टी से निकाले जाने के बाद उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ रही थी। इसी के चलते आज दोपहर वे अपने परिजनों के साथ सीबीआई की विशेष अदालत पहुंचकर समर्पण कर दिया। बताया जाता है कि समर्पण करने के बाद उन्होंने तत्काल जमानत के लिए आवेदन भी प्रस्तुत किया।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : विस चुनाव मतदाताओं की फाइनल सूची का प्रकाशन कल
इस पर कोर्ट द्वारा 1 लाख के बाण्ड पर उन्हें जमानत दे दी गई है। इधर मंत्री मूणत के कथित अश्लील सीडीकांड के बाद से ही प्रदेश की राजनीति में भूचाल आया हुआ है। इस मामले में तब राजनीतिक गरमा गई, जब सीबीआई की विशेष अदालत ने पीसीसी प्रमुख भूपेश बघेल को 14 दिनों के न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
इसे लेकर कल 25 सितंबर को प्रदेश भर में कांग्रेसजनों ने जोरदार विरोध-प्रदर्शन करते हुए जेल भरो आंदोलन किया था। मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका के समर्पण किए जाने के बाद अब इस मामले में छिपे कई अहम राज के जल्द खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।